यूथ कांग्रेस ने फेसबुक पेज पर 10 लाख फॉलोअर्स बनाये

सोशल मीडिया के पेज पर यदि किसी ने कम समय में रिकॉर्ड तोड़ फॉलोअर्स का कीर्तिमान बनाया है तो वह है उत्तराखंड युवा कांग्रेस का जुनून और मेहनत के साथ बनाया गया नया कीर्तिमान। उत्तराखंड राज्य सोशल मीडिया की पृष्ठभूमि पर नए और जोशीले मुकाम प्राप्त कर रहा है। मुख्य बात यह है कि सोशल मीडिया के पेज पर 10 लाख की संख्या में फॉलोअर्स स्थापित करने में उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने बाजी मार ली है।
उत्तराखंड युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ बने 1000000 फॉलोअर्स पर सर्वप्रथम भारतीय युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव वालिया को इस रिकॉर्ड तोड़ मुहिम का सीधा श्रेय जाता है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे युवा व्यक्तित्व को उत्तराखंड राज्य में युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया की कमान सौंपी है, जो कि जोशीले तथा जुनून से भरपूर होने के साथ ही मेहनती भी है। गौतम नौटियाल ने इस रिकॉर्ड को बनाया और 1000000 की संख्या वाले फॉलोअर्स को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने का काम किया।
उत्तराखंड युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया के प्रदेश सयोंजक गौतम नौटियाल ने 10 लाख फॉलोअर्स का कीर्तिमान स्थापित करने पर कहा है कि युवा कांग्रेस बुलंदियों पर पहुंच रहा है और जिसका जीता जागता उदाहरण स्थापित किए गए नए कीर्तिमान के रूप में सामने आ चुका है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है और इसमें युवाओं की भूमिका अनिवार्य हो जाती है। सोशल मीडिया में प्रदेश संयोजक की कमान संभालने वाले गौतम नौटियाल ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के पेज पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं उससे जुड़े युवाओं तथा शिक्षित युवाओं को वे आभार एवं धन्यवाद करना चाहेंगे, क्योंकि उनके बिना ये इतिहास को नहीं रचा जा सकता था।