ऋषिकेश पुलिस ने श्यामपुर फाटक पर लगने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे जाम से निजात दिलाई है। पुलिस ने मार्ग को वनवे किया। साथ ही भारी वाहनों के आवागमन के लिए समय निर्धारित किया गया। पुलिस ने यहां से अतिक्रमण भी हटाया।
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जनपद देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के निकट विगत दिनों पूर्व जाखन पुल के क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्ग पर यातायात के संचालन हेतु पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुचारू की गई थी। मगर छह सितंबर की रात्रि से उक्त वैकल्पिक मार्ग भी भारी वर्षा के कारण नदी में अत्यधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का संचालन पूर्ण रूप से बाधित है। आम जनमानस की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था करते हुए रूट प्लान तैयार किया गया है। जिसमें ऋषिकेश से देहरादून एवं देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला समस्त यातायात वाया श्यामपुर फाटक होते हुए जाएगा।
बताया कि समस्त श्यामपुर फाटक से होकर गुजरने पर श्यामपुर फाटक पर यातायात का अत्यधिक दबाव हो जाने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।
एसएसपी जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी के निर्देश पर श्यामपुर फाटक पर यातायात के लिए योजना बनाई। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा बैरियर एवं रस्सों की सहायता से राजमार्ग को दो भागों में वितरित कर लगभग 2 किलोमीटर मार्ग को वनवे किया गया। भारी वाहनों के आवागमन हेतु रात्रि नौ बजे से सुबह आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
बताया कि भारी वर्षा एवं जलभराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन गड्ढों को भरवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर स्थित दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटाया गया।