आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने दावा किया कि युवा जोश और मातृशक्ति के सहयोग के साथ-साथ प्रदेश के सैनिकों के आर्शीवाद के बूते आप प्रंचड बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल कोठियाल स्वंय भारतीय सेना के जांबाज सिपाही रहे हैं। वह जानते हैं है कि सैनिक परिवारों को किन किन समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा नवपरिवर्तन सभा के दौरान उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को आप सरकार बनने पर 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और पूर्व सैनिकों को सरकारी नोकरी देने के ऐलान पर विधानसभा प्रभारी नेगी ने एक जारी बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी ही सही मायने में सैनिकों का सम्मान करना जानती है। दिल्ली में पार्टी ने यह कर दिखाया है। अब उत्तराखंड में भी सैनिकों को वो ही सम्मान मिलेगा जिसके वो सच्चे हकदार हैं। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा के पूर्व सैनिकों से अपील की, कि वो आप को वोट दें और उत्तराखंड का नव निर्माण निर्माण करें। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सैनिकों ने तय कर लिया तो आम आदमी पार्टी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।