प्राथमिक शिक्षक संघ नरेन्द्रनगर का त्रिवार्षिक अधिवेशन
182 विद्यालयों के 353 शिक्षकों ने मतदान में लिया हिस्सा
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेन्द्रनगर ब्लॉक इकाई के त्रिवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें मनोज भंडारी अध्यक्ष और ऋषि भंडारी महामंत्री चुने गए।
ढालवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को चुनाव हुए। कार्यकारिणी चुनाव के दौरान मतदान को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह देखा गया। नरेन्द्रनगर ब्लॉक के 182 प्राथमिक विद्यालयों के 353 शिक्षकों ने मतदान में हिस्सा लिया। सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रकिया चली। पांच बजे मतगणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी।
अध्यक्ष पद पर महेश गुसाईं और मनोज भंडारी के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। मनोज भंडारी ने 27 वोटों ने जीत दर्ज की। उन्हें 190 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंद्वी महेश गुसाईं को 163 वोट हासिल किए। महामंत्री पद पर ऋषि भंडारी विजयी रहे। उन्हें 192 और प्रतिद्वंदी अजय चमोली को 158 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर राकेश उनियाल और शशि कुलियाल के बीच कांटे की टक्कर रही। राकेश उनियाल ने महज चार वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 178 और शशि कुलियाल 174 वोट मिले।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी और महामंत्री प्रीतम बड़थ्वाल ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद पैन्यूली, रविन्द्र कंडवाल, दीपक लिंगवाल, विक्रम राणा, नरेश राणा, जगमोहन चौहान, पूर्णानंद बहुगुणा, विजयपाल आदि मौजूद रहे।