पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने देर रात स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर शहर का मुआयना किया। इस दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने दुपट्टे से चेहरा ढंक रखा था।. दरअसल वह इस केंद्रशासित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लेना चाह रही थीं। स्कूटर को एक महिला ही चला रही थी। किरण बेदी के इस कदम को कई लोगों ने सराहा, जबकि कुछ लोगों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर उनकी आलोचना भी की। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
शहर में देर रात सुरक्षा जायजा लेने के बाद उन्होंने ट्वीट किया। महसूस किया कि पुडुचेरी रात में भी महिलाओं के लिए सुरक्षित है। हालांकि कहा कि वह कुछ कदम उठाने का सुझाव देंगी जो सुरक्षा मजबूत करने के लिए पुलिस को उठाने की जरूरत है।
उपराज्यपाल ने लोगों को सलाह दी कि अगर वह अपनी चिंताओं से पीसीआर को अवगत कराएं या 100 नंबर पर फोन करें। गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी लोगों से मिलने और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए आम तौर सप्ताहांत के अपने दौरे में आसपास के क्षेत्रों में जाती हैं।