ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने आज ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होनंे कहा कि ग्रामीणों ने जो उन्हें वोटरूपी आशीर्वाद दिया है, उनका अहसान वह कभी नहीं भूलेंगे। 10 मार्च को जो भी परिणाम आएं, हमेशा जनता के बीच सेवक के रूप में रहेंगे। कहा कि 10 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होने जा रहा है, जिसमें जनता की जीत होगी।
कहा कि हम सब की जीत के साथ ऋषिकेश विधानसभा विकास की ओर अग्रसित होगा। प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद चौहान ने कहा कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला इस बार 15 सालों से कांग्रेस का सूखा समाप्त केरेंगे और विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से विजयी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है। क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है ऋषिकेश के विकास के लिए मतदान किया है कांग्रेस की जीत निश्चित है और हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।