नगर उद्योग व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने आज बयान जारी किया। बताया कि महासंघ के चुनाव की प्रकिया आज शुरू हो गई है इससे पूर्व चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दिया है।
राजेन्द्र सेठी ने बताया कि आज नामांकन फार्म बिक्री का दिन तय था। इसमें अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा जबकि महामंत्री पद को अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, यशपाल पंवार, दीपक जाटव और मदन नागपाल आदि मौजूद थे।