लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को दी तहरीर में घट्टूगाड निवासी संदीप सिंह राणा ने बताया की सोमवार की शाम छह बजे कुछ लोग हेंवल नदी के किनारे शराब व बीयर की पीकर हंगामा मचा रहे थे। तहरीरकर्ता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे उल्टा उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसी बीच ग्रामीण युवकों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि दबंगों ने लोहे की रॉड से हमलाकर उन्हें जख्मी किया।
आज ग्रामीण लक्ष्मणझूला थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।