उत्तराखंडः नेता प्रतिपक्ष बोले, कांग्रेस के 10 विधायकों ने भाजपा के 57 विधायकों को चटाई धूल


देहरादून। पछुवादून और जौनसार-बावर के सफल दौरे के बाद मीडिया से रूबरू हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील बनी हुई है। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बयान देकर बताया कि उत्तराखंड में महंगाई नहीं बढ़ी है। सदन में दिए गए इस बयान से सरकार का असंवेदनशील रवैया दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के दस विधायक सरकार के 57 विधायकों पर भारी पड़े। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि विधानसभा सत्र के राज्य की जनता से जुड़े मसलों पर सरकार भटकी हुई नजर आई। सत्र के दौरान जब भी सरकार असहज हुई तो सत्र का लाइव टेलीकॉस्ट बंद करवा दिया गया। लेकिन फिर भी जनता सब कुछ जानती है। कहा कि, कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।

कुंभ मेले के दौरान कोविड घोटाले के लिए सदन में सरकार को कांग्रेस की ओर से जब घेरा गया तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं था। किसान, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव के दौरान भी सरकार निरुत्तर रही। सरकार ने सदन में बयान देकर कहा कि उत्तराखंड में महंगाई नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि महंगाई के चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। एक सितंबर से रसोई गैस के दाम में पचीस रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

पेट्रोल सौ रुपये के आंकड़े को छू रहा है। सरसों का तेल दो सौ रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, फिर भी सरकार को महंगाई दिखाई नहीं दे रही है। कहा कि सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है। भू-कानून को लेकर प्रदेश की जनता सड़कों पर उतर रही है, लेकिन सरकार ने भू माफिया के साथ गठजोड़ कर यहां के मूल निवासियों की जमीन बाहरी लोगों को बेचने की साजिश रच डाली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश और जनता से जुड़े सभी मसलों पर सरकार को घेरने का काम करेगी।