नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेलवे रोड कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर दर्ज किये गए झूठे मुकदमें के विरोध में सभी ने एक सुर में इस घटना की निन्दा की तथा बैठक के पश्चात जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर पुलिस प्रशासन से दवाब में आकर मुकदमें दर्ज करने पर रोष जताया।
एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की इस हिटलर सरकार में विपक्ष के साथ साथ आम आदमी को बोलने तक कि आजादी नहीं है। अगर कोई सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम भाजपा की सरकार करती है। जब इनके शासनकाल में जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा।
कहा कि हमने भी कई बार भाजपा के नेताओं और विधायक के खिलाफ तहरीर दी हैं, मगर हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं। उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है प्रजातंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है लेकिन हर मोर्चे पर पिछली सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी घटिया कदम उठा रही है ।
कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और मैंने जो भी सरकार की नाकामियों व उनके नेताओं द्वारा किये गये कुकृत्यों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वो तथ्य के साथ किया और मैंने कोई जुर्म नहीं किया मैं इनके मुकदमों से डरने वाला नहीं और इस मुद्दे पर मैं किसी भी स्तर के भाजपा के नेता के साथ डिबेट करने को तैयार हूँ और साबित कर सकता हूँ कि मैंने जो कहा और लिखा वो एकदम सत्य है ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरारी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मिया, भगवान सिंह पंवार, राधा रमोला, लल्लन राजभर, अशोक शर्मा, नंदकिशोर जाटव, एकांत गोयल, पंकज गुप्ता, ललित सक्सेना, प्रिंस सक्सेना, यश अरोड़ा, गौरव यादव, नीरज चैहान, राहुल पांडेय, राजेंद्र, इमरान सैफी, विक्रम भंडारी, रोशनी देवी, सीमा पाल, रकम पोखरियाल, राम कुमार, राजू गुप्ता, पुनंजय राजभर, शाहरूख, राजेंद्र, हर्ष शर्मा, सोनू पांडेय, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, जितेंद्र पाल पाठी, हरिओम यादव, मट्ठू यादव, प्रदीप भट्ट, पूजा, सोनिया शर्मा आदि उपस्थित थे।