पेड़ बाबा ने की प्रेसवार्ता, आईडीपीएल में नवग्रह वाटिका सहित औषधीय पौधों को लेकर दी जानकारी

वह दिन दूर नहीं, जब बिगड़ते प्रदूषण के कारण हमारे देश का पर्यावरण पूरी तरह से बिगड़ जाएगा और आने वाली पीढी को अपना जीवन बचाने के लिए कंधों पर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखना पड़ेगा। यह बात विश्व वानिकी दिवस पर पेड़ बाबा के नाम से मशहूर डा. एनएस मिश्रा ने कही।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के निकट आईडीपीएल क्षेत्र में कैंसर जैसे रोगों के निवारण के लिए 5000 कृष्णा फल के पेड़ के साथ सीता अशोक के पेड़ों की नर्सरी लगाए जाने का संकल्प लिया है। नीर फाउंडेशन ऋषिकेश के संस्थापक डॉक्टर एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने कि वानिकी दिवस के अवसर पर बताया कि पेड़ पंचायत एवं गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति, रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आईडीपीएल में औषधीय वृक्षो का रोपण किया जाएगा। उनका मूल उद्देश्य लगातार देश में बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़ते पर्यावरण को रोकने के लिए जहां वृक्षों का रोपण किया जाना है, वही आने वाले समय में बिगड़ते पर्यावरण के कारण युवाओं को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाना है।

बताया कि 21 मार्च को नवग्रह वाटिका एवं अन्य वाटिकाओ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पूरी वाटिका में 5000 से अधिक कैंसर वाटिका इत्यादि का आरंभ किया जाएगा। जिसमें 30 बच्चों को वृक्ष मित्र सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, दर्शन शाह, लेखपाल आदि मौजूद थे।