जीएसटी के नियमों में बदलाव को लेकर कैट के बंद के आह्वान पर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने ऋषिकेश में एक घंटे का धरना दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
आज गांधी स्तंभ पर एक घंटे के सांकेतिक धरने के दौरान जीएसटी में किए गए बदलाव की निंदा की गई। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि 1 जुलाई वर्ष 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद से देश में करोड़ों व्यापारियों पर जो गलत प्रभाव पड़ा है, उसे अब तक व्यापारी भुगत रहे हैं जटिल और विसंगति पूर्ण जीएसटी को बिना व्यापारियों से सलाह कर लागू कर दिया गया। इसका व्यापारी लगातार विरोध करते चले आ रहे हैं। प्रतिदिन एक नया प्रावधान लागू कर दिया जाता है जिसका क्रियान्वयन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है।
उन्होंने आरोप लगाया केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में बगैर तैयारी जीएसटी को लागू करके करोड़ों व्यापारियों को बर्बाद किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन के जरिए यह मांग की व्यापार प्रतिनिधियों से सलाह के बाद ही उचित बदलाव करके नया कानून बनाया जाए।
इस मौके पर संरक्षक केवल कृष्ण लांबा, कपिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार कश्यप, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, महामंत्री हर्षित गुप्ता, अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल सुमित बाली, नगर मंत्री हरिमोहन गुप्ता, हैप्पी गावड़ी, अनुज सक्सेना, रजनीश अग्रवाल, पार्षद प्रदीप कोहली, कृपाल सिंह चैहान, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रतीक बैग, शिवांश त्यागी, सैल्यूट तिरंगा से शरद तायल, राज, मीडिया प्रभारी नारायण कक्कड़, अखिलेश दीवान आदि मौजूद रहे।