मेयर अनिता ममगाईं के अभिनव मॉडल पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने सकारात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मेयर अनिता ने इस संदर्भ में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक विवेक सिंह चैहान को जिला पर्यटन अधिकारी के माध्यम से पत्र लिखा था।
मेयर अनिता ने बताया कि बैराज जलाशय को साहसिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना उनके चुनावी घोषणा पत्र के 11वें बिंदु में शामिल रही है। इसको लेकर विगत 18 नवम्बर वर्ष 2019 में बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। बताया कि योग नगरी के रूप में समूचे विश्व में अपना विशेष स्थान रखने वाले ऋषिकेश के बैराज क्षेत्र में बोटिंग, राफ्टिंग क्याकिंग की गतिविधियां साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए उपहार साबित होगा। पर्यटकों के यहां आने से व्यापार को बल मिलेगा।