तो लोकल रूटों पर चलेंगी टीजीएमओसी की बसें

ऋषिकेश।
टीजीएमओसी ने लोकल रूटों पर बसों के संचालन की शासन से गुहार लगाई है। कंपनी ने लोकल रूटों पर परमिट देने की मांग की है। लोकल रूटों पर सेवाएं चलने से लोगों का राहत मिलेगी।
परिवहन कंपनी टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन ने छिद्दरवाला, श्यामपुर, रायवाला लोकल रूटों पर बसों के संचालन को लेकर नए परमिट की मांग की है। कॉरपोरेशन के सचिव हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि सवारियों की डिमांड को देखते हुए शासन से परमिट जारी करने की मांग की गई है। अगर परमिट जारी होता है, तो लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। बसों में ऑटो-विक्रम से किराया भी कम होगा। फिलहाल हरिद्वार जाने वाली बसें वाया चीला होकर जाती है। अगर वाया रायवाला का परमिट मिलता है तो इसका फायदा हजारों लोकल यात्रियों को होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास प्रर्याप्त बसें है, जो नई रूटों पर भी चल सकती हैं।