ऋषिकेश नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 10 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस लघु शिविर के लिए पार्षद को डा. आशीष जैन का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।
रक्तदान करने वालों में राहुल शर्मा, विकास अग्रवाल, सोनू कश्यप, बॉबी गुप्ता, शशिकांत भटनागर, विवेक आर्य, शुभम तिवारी, रवि पांडे, अजय कुमार, महेश शर्मा शामिल रहे।
डॉ आशीष जैन ने कहा कि जहां आज वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है और इसके साथ ही रक्त दाताओं की कमी आना भी स्वाभाविक है। ऋषिकेश में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में युवाओं के अंदर जोश की कोई कमी नहीं है ऋषिकेश के युवा लगातार रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं जो समाज के लिए काफी हितकारी साबित होंगे।
पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि वह ऋषिकेश के सभी युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं जो निरंतर मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की सेवा में समर्पित हैं और जरूरतमंदों की रक्तदान कर सेवा कर रहे हैं।