रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक का शव

रायवाला।
रेलवे स्टेशन के पास हाइवे किनारे युवक का शव पडा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि यह आदमी बहुत देर से शराब पी रहा था। तलाशी लेने पर युवक की जेब से मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिससे उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे राजकीय चिकित्सालय भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
109युवक की शिनाख्त अल्मोडा रानीखेत निवासी 45 वर्षीय जगत प्रकाश सिंह पुत्र नारायण सिंह खाती के रूप में हुई। थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि युवक बीमार व बेरोजगार था। वह इलाज कराने अपने माता पिता के पास हरिपुरकलां आया हुआ था। वहीं से वह शराब पीने रायवाला आ जाता था। सम्भवतया अधिक शराब पीने से युवक की मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।