स्वर्गाश्रम स्थित गंगा घाट पर हरियाणा का युवक गंगा में नहाने को उतरा। इस दौरान उसे तैराकी का शौक महंगा पड़ गया। देखते ही देखते युवक गंगा की तेज लहरों में बहने लगा। इस बीच मुनिकीरेती थाने से तैनात जल पुलिस ने मोटर बोट की मदद से उसे गंगा से सकुशल बाहर निकाला। युवक की पहचान 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम बोडियाकमालपुर, जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई।
बचाव दल में जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, रविन्द्र तोमर, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी और बोट चालक अंकित कुकरेजा, चंद्रपाल नागर व राजेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।