दयाशंकर पाण्डेय
समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली पेंशन लाभार्थियों के खाते में आनी शुरू हो गई है। मार्च तक की पेंशन के तीन हजार रुपये बुधवार को कई लाभार्थियों के खातें में आ गए। लाभार्थियों ने समय से पेंशन खाते में आने पर खुशी जताई है।
सरकार बदलने का पहला असर समाज कल्याण विभाग के पेंशन लाभार्थियों को देखने को मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धा, विकलांग और विधवा को आजीविका चलाने के लिए हर माह पेंशन दी जाती है। लेकिन लंबे समय से विभाग की ओर से पेंशन के लाभार्थियों को समय से पेंशन नहीं मिल पा रही थी। बुधवार को ऋषिनगरी के कई पेंशन लाभार्थियों को उनके खाते में तीन हजार रुपये जमा होने का एसएमएस आया।
पेंशन लाभार्थी सुषमा, प्यारी देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी, दुलारी आदि ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से कभी भी समय पर पेंशन नहीं आती है, लेकिन सरकार बदलने के बाद तीन माह (जनवरी से मार्च) तक के तीन हजार रुपये बुधवार को खाते में डिपॉजिट हुए है। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। अधिकारियों को समय से पेंशन जारी करने के निर्देश दिये थे।