स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण लेकर राज्य पुरस्कार के लिए दावेदारी करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।
राज्य पुरस्कार की दावेदारी करने के लिए शुक्रवार को श्री भरत मंदिर में स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एंड गाइड हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। स्काउट एंड गाइड जिला प्रशिक्षक केडी उनियाल ने कहा कि स्काउट एंड गाइड ईमानदार, सिद्धांतप्रिय, प्रकृति प्रेमी और कर्तव्यनिष्ठ होता है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्काउट एंड गाइड को राज्य पुरस्कार के लिए तैयार करना है। शिविर में इन्हीं सभी बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इससे उनका व्यक्तित्व विकास होता है। सरकारी एवं प्रशासनिक सेवाओं में इसका फायदा मिलता है। बताया कि स्काउट एंड गाइड को प्रवेश परीक्षा से लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण को उत्तीर्ण करने के बाद ही राज्य पुरस्कार परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, अशोक पासवान, लक्ष्मी चमोला, सरोजनी भट्ट, हरि सिंह, विकास नेगी, सविता आदि उपस्थित रहे।
60 स्काउट एंड गाइड शामिल
जिला प्रशिक्षक केडी उनियाल ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 60 स्काउट एंड गाइड हिस्सा ले रहे हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, हरीशचंद गुप्ता इंटर कॉलेज के छात्र शामिल हैं।