पुलिस ने 9 वारंटी दबोचे

ऋषिकेश।
कोतवाली वीसी गोसाईं ने बताया कि एसएसपी दून के निर्देश पर क्षेत्र के 9 वारंटियों को दबोच लिया गया है। जिन्हें गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। बताया कि वारंटियों में सरोज निवासी नई जाटव बस्ती को आबाकरी अधीनियम, जुम्मन सिंह निवासी सर्वहारानगर को बलवा करने, कृष्णा निवासी जाटव बस्ती आबाकरी अधीनियम, संतोष निवासी जाटव बस्ती आबकारी अधीनियम, सुभाष तिवारी निवासी संब्जी मंडी बलवा करने, हरीश रतूड़ी निवासी आईडीपीएल चौक बांउस मामले में, जीत सिंह निवासी आईडीपीएल धारा 125 के तहतर्, ंपकीं निवासी आईडीपीएल शराब अधीनियम, नीरज निवासी इंद्रानगर को आबकारी अधीनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी पिछले कई समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।

शराब पकड़ी
मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र से एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूटी में शिवपुरी की ओर से शराब लेकर आ रहे थे। जिन्हें तपोवन पुलिस चौकी के पास से पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी सीएस बिष्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान गणेश मंडल निवासी घुघतानी तपोवन व परमेश्वर राय निवासी स्विस कॉटेज तपोवन के रूप में कराई है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया।