बेटी है खुशियों की चाबी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी दिवस के उपलक्ष्य में उड़ान स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
स्लोगन में शोभा, अंकित व आरुषि क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान में रहे

ऋषिकेश। मायाकुंड स्थित उड़ान स्कूल में बेटी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

107

शनिवार को उड़ान स्कूल के नन्हें बच्चों ने बेटी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी। कविता और स्लोगन के माध्यम से बेटी का महत्व समझाया। स्लोगन व कविता में शोभा ने बेटी को बेटा भी कह लेते है की प्रस्तुति देकर पहला स्थान प्राप्त किया। अंकित की प्रस्तुति बेटी है खुशियों की चाबी और आरुषी की पापा कहते है को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अन्य प्रतियोगिताओं में आंचल, नीलम व आयुष को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वक्ताओं ने बेटी बचाने को लेकर आम जनमानस से अपील की। कहाकि बेटी है तो कल सुरक्षित है। बेटी की खूबियों को भी वक्ताओं ने रखा। कार्यक्रम के उपरान्त लक्ष्मण सिंह धर्मशक्तु ने शेव गल्र्स चाइल्ड की करीब सौ टी-शर्ट वितरित की। मौके पर स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी, दिव्या, निधि, पूजा, रिचा, रमेश लिंगवाल, राजा ढिगरा आदि मौजूद रहे।