श्यामपुर की न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की आमद थमने का नाम नहीं ले रही है।
आज सुबह पांच बजे चोपड़ा फार्म, भागीरथी पुरम, खदरी रोड पर हाथी विचरण करता नजर आया,जिसकी सारी चहलकदमी क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इससे पूर्व हाथी 8 और 20 मई को भी दस्तक दे चुका है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा हाथी बाउंड्री वॉल तोड़कर क्षेत्र में घुस रहा है, वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, हाथी खुलेआम क्षेत्र में अपनी दस्तक दे रहा है, आये दिन फसलों को नुकसान हो जा रहा है।
स्थानीय नागारिक समाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया हाथी की आमद क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।वन विभाग अपनी लापावाही से बाज नहीं आ रहे। आबादी वाले क्षेत्र में जनता की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं वन विभाग के द्वारा।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों में हाथी की दहशत से भय बना हुआ है, आबादी वाले क्षेत्र में विशालकाय हाथी के आने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो रखा है। हाथी की अमाद को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।