फेसबुक पर होटल और प्रशासन की छवि को किया भूमिल, मुनिकीरेती पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुनिकीरेती पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर होटल और प्रशासन की छवि को भूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बीते रोज तपोवन स्थित रीजेंटा होटल के प्रबंधक गौरव जोशी ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई से हवाई यात्रा के उपरांत आए अखिलेश सिंह, दीपक रावत, रंजन सिंह, मदन सिंह रावत चारों निवासी ग्राम बूढ़ा केदार थाना घनसाली ने फेसबुक पर एक भ्रामक वीडियो अपलोड की है। इसमें वह होटल रीजेंटा तथा प्रशासन की ख्याति को हानि पहुंचा रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लॉकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि शासन की ओर से हवाई यात्रा पर आए लोगो के लिए निजी व्यय पर होटल में आवश्यक रूप से क्वारंटीन रहने के लिए एसडीएम डोईवाला की ओर से होटल रेजेन्टा को न्यूनतम दर 900 रुपये प्रति कमरा, ़450 रुपये भोजन प्रतिदिन पर हवाई यात्रा से आने वालों के लिए बुक कराया गया था। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को इस दिशानिर्देश से भली भांति अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद उक्त युवकों ने वीडियो बनाकर भ्रामक दुष्प्रचार किया।