आबादी क्षेत्र में हाथी घुस आने से लोगों में दहशत
रानीपोखरी के घमंडपुर क्षेत्र में देर रात हाथी ने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़ डाली। साथ ही खेतों में घुसकर ग्रामीणों की गन्ने की कई बीद्या फसल को नष्ट कर दी।
सोमवार देर रात को घमंडपुर में एक हाथी आ धमका। हाथी ने पहले तो प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल को क्षतिग्रस्त कर दी। खेतों में घुसकर हाथी ने करीब दस बीघा गन्ने की फसल रौंद दी। ग्रामीण जयप्रकाश, सुमेर चंद, पुष्कर, यशपाल, रामप्रकाश, धर्मपाल, दीपचंद का कहना है कि सोमवार देर रात इलाके में जंगल से हाथी घुस गया। उन्होंने कहा कि आए दिन हाथी रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग को इस बाबत कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। चेताया कि जल्द ही हाथी के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोकथाम न लगी तो ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।