घटना का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन को चेताया

शहर में सरेआम लूट की घटना से व्यापारियों में उबाल
कोतवाली में एसएसपी सदानंद दाते से जताई नाराजगी

ऋषिकेश।
ऋषिनगरी में सरेआम ज्वेलर्स से लाखों के जेवरों की लूट की घटना से स्थानीय व्यापारी खासे नाराज हैं। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से नाराजगी जताते हुए आंदोलन को चेताया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा के नेतृत्व में शहरभर के व्यापारी बुधवार को कोतवाली में एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से मिले। उनका कहना था कि शहर के व्यस्ततम चौराहे पर बदमाशों ने व्यापारी को सरेआम गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे व्यापारी दहशत में हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों में पुलिस का खौफ कम हो रहा है। उन्होंने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।

107

समाजसेवी मदनमोहन शर्मा ने शहर में फड़-ठेली और कबाड़ बेचने वालों के सत्यापन की मांग भी की। इस पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अरविंद जैन, श्रवण जैन, ललित मोहन गुप्ता, राजेंद्र सेठी, नवीन गांधी, नवल कपूर, कपिल गुप्ता, आशु डंग, संजय व्यास, राजीव अग्रवाल, पवन शर्मा, निरेंद्र राज गुप्ता शामिल रहे।