क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, आस्था पथ पर असामाजिक तत्व, श्यामपुर फाटक पर जाम सहित मादक पदार्थों की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को दिए।
बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री के आर पांडेय के मंत्री डॉ अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की हो रही होम डिलीवरी पर चिंता जताई।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में धड़ल्ले से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही हैं, इससे युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो रहा है, उन्होंने मादक पदार्थाे की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हो रखे है, इसको सुधारने के लिए मंत्री डॉ अग्रवाल ने निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक सहित नगर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है, इससे कम दूरी का सफर ज्यादा समय में तय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान रखा जाए और श्यामपुर फाटक पर सिपाही तैनात कर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर असमाजिक तत्वों की आमद बढ़ गयी है, इस पर अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर स्पेशल ब्रांच इंचार्ज पीएस रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला मौजूद रहे।