ऋषिकेश।
देहरादून रोड स्थित शैम्फोर्ड लिटिल स्टॉर स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर नौनिहालों ने देवा श्री गणेशा, वंदना पर सामूहिक नृत्य किया। फैंसी ड्रेस पहने रैम्प पर चले छात्रों ने असली मॉडलों को भी मात दी। कक्षा एक के बच्चों ने कहानी, भाषण और कविता पाठ कर मनोरंजन किया। प्राइमरी के नौनिहालों ने स्वास्थ्य ही धन है का संदेश देते हुए योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। कक्षा तीन की छात्रा भव्या शर्मा की हारमोनियम वादन की प्रस्तुति लाजवाब रही। कक्षा चार के छात्रों ने कराटे का बेहतरीन प्रदर्शन कर आत्मरक्षा के तरीके बताए। कक्षा दो के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली गीत पर सामूहिक नृत्यकर तालियां बटोरीं। वार्षिकोत्सव में राहुल पंवार, खुशबू पंवार, साक्षी संगर, मानसी गुप्ता, पारुल वालिया, पायल कोहली, शारदा आचार्य, दीपा शर्मा, मंजू रावत, विशाखा शर्मा, प्रीति कोटियाल, नोमिता ध्यानी, प्रीति त्यागी, गितिका माकिन, शालिनी उनियाल,सीएम तिवारी व नीरज तिवारी आदि उपस्थित थे।