व्यापारी ने दुकान में फंदा लगाकर दी जान

ऋषिकेश।
मनीराम मार्ग पर एक व्यापारी ने दुकान में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें व्यापारी ने मानसिक तनाव को मौत का कारण बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 214 मनीराम मार्ग पर गोपाला नंद (40) पुत्र रेवल चंद भारत बुक डिपो के नाम से दुकान चलाते थे। उनका आवास भी दुकान के पीछे ही था। शनिवार रात को वह आगे से दुकान बंद करके घर पर आ गए। फिर परिवार के साथ भोजन करने के बाद कमरे में बच्चों के साथ सोने चले गए। सुबह पांच बजे पत्नी उठी तो उन्होंने देखा कि वह कमरे में नहीं हैं। वह बाहर दुकान की तरफ गईं तो उनके होश उड़ गए। पति पंखे पर फंदे से लटक रहे थे। चीख-पुकार मचाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि दुकान में एक सुसाइड नोट मिला है। व्यापारी ने इसमें मुझे माफ कर देना मैं मानसिक तनाव में हूं लिखा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से मामले में पूछताछ की जा रही है।

दुकान का हिसाब भी लिखकर रखा
ऋषिकेश। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने दुकान का हिसाब भी एक कागज में लिखकर दुकान पर ही रखा था। इसमें लिखा है कि किसे कितने पैसे देने हैं और किससे कितने पैसे लेने हैं। सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की बात के अलावा कुछ और कारण नहीं लिखा है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।