ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के राधेश्याम घाट पर गंगा में नहाते समय बहे बीटेक के छात्र का शव गुरुवार को बैराज में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 18 सितंबर रविवार को अनुज (20) पुत्र जयकिशोर निवासी रेलवे कॉलोनी लखीसराय (बिहार) अपने साथियों के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया था। वह हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। राधेश्याम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान छात्र बह गया था। पुलिस घटना के दिन से रेस्क्यू चला रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी था। इसी बीच गुरुवार को बैराज में एक युवक का शव बरामद किया गया। इसकी शिनाख्त अनुज के रूप में की गई। हादसे के तीन दिन बाद छात्र का शव मिला है।