बूथों की गतिविधियों का इंटरनेट पर होगा लाइव प्रसारण

ऋषिकेश।
बुधवार को तहसील ऋषिकेश में एसडीएम ऋषिकेश ने निर्वाचन बैठक बुलाई जिसमें ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बूथ व्यवस्था व सुरक्षा के बारे में योजना तैयार की गई। सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश के बूथों पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। चुनाव के दौरान बूथ का लाइव प्रसारण भी होगा। बूथों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। पुराने रिकॉर्ड के आधार पर प्रशासन ने ऋषिकेश के हरिचन्द आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज हरिपुरकला, प्रेम पाठशाला गुमानीवाला को संवेदनशील चिह्नित किया है। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, आंगनबाड़ी केन्द्र मोतीचूर भी सीसीटीवी निगरानी में रहेगा जबकि राजकीय इंटर कॉलेज इठारना डोईवाला व भरत मंदिर इंटर कॉलेज में वीडियोग्राफी की जाएगी। 104राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक व दो कुम्हारवाड़ा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाभा हाउस में प्रशासन चुनाव के दौरान फोटोग्राफी कराएगा। जबकि प्रेम पाठशाला गुमानीवाला, हरिचन्द गुप्ता इंटर कॉलेज व राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एक व दो में मतदान की हर गतिविधियों को वेब कास्टिंग के जरिए इंटरनेट पर लाइव प्रसारण कराया जाएगा। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि बूथों की सुरक्षा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बूथों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़े ऊर्जा विभाग, जलसंस्थान,पुलिस प्रशासन व खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।