हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला की ओर से भेजी गई राशन किटों को टैक्सी व जीप चालकों में वितरित किया गया। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने यह राशन किटें आज वितरित कीं।
भारी बारिश के बावजूद यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में 210 टैक्सी एवं जीप के चालकों को राशन वितरित किया गया। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने समस्त चालको की ओर से भोले महाराज एवं माता मंगला का आभार प्रकट किया। कहा कि आपके द्वारा की जा रही मानव की निस्वार्थ सेवा आपको स्वयं में महान बनाती है। देवभूमि ऋषिकेश में एवं संपूर्ण भारत में आपके द्वारा जनहित में कार्य किए जा रहे हैं उनके लिए समस्त मानव समाज आपका सदेव ऋणी रहेगा।
राशन वितरण के दौरान यातायत पर्यटन सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र मोला, टीजीएमओं के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह बुंदेला, टैक्सी एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, डिलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, मदन कोठारी, बीएस भंडारी, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल, राकेश सेमवाल, आशुतोष तिवारी, विनोद भट्ट, दाताराम रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।