शनिवार को श्यामपुर जेजे ग्लास फैक्ट्री के समीप एक बारहसिंघा कौतुहल का विषय बन गया। इसे देखने के लिए वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने उसे टेंट गोदाम में कैद कर लिया। रेंजर आरपीएस नेगी के अनुसार बारहसिंघा को रात्रिकाल में ट्रैफिक जीरो करने के बाद ट्रैक किया जाएगा। वहीं, रेंजर ने इसकी चपेट में किसी भी व्यक्ति के आने की घटना से इंकार किया है।
घटना दोपहर दो बजे के आसपास की है। जब आईडीपीएल के जंगलों से निकलकर एक नर बारहसिंघा श्यामपुर स्थित जेजे ग्लास फैक्ट्री के समीप महालक्ष्मी टैंट हाउस के गोदाम में जा घुसा। इसी बीच स्थानीय लोगों की बारहसिंघा को देखने के लिए मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बारहसिंघा को टेंट गोदाम के अंदर ही कैंद कर लिया। वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि बारहसिंघा नर है। वह काफी डरा हुआ है। ऐसे में उसे ट्रैक कर पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि बारहसिंघा को ट्रैक करने के लिए रात्रिकाल में दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा। इसके बाद इस पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने बारहसिंघा से किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की घटना से इंकार किया है।