कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के वयोवृद्ध विधायक की एक बार फिर से जबान फिसलने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा हैं। लोगों ने कोतवाली ऋषिकेश में विधायक के खिलाफ तहरीर दी।
पूर्व सभासद व कांग्रेस नेता रवि कुमा जैन के नेतृत्व में स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे। यहां रवि कुमार जैन ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि भाजपा विधायक वंशीधर भगत ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी और देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने भाजपा विधायक वंशीधर भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
तहरीर देने वालों में व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, मधु जोशी, अभिषेक शर्मा, विनीत कुमार जैन, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, हिमांशु भाटी, राहुल शर्मा, एकांत गोयल, योगेश कुमार पाल, बृजभूषण बहुगुणा, आनंद कर्णवाल, राहुल पांडे, लोकपाल कैंतुरा आदि उपस्थित रहे।