परिवहन व्यापारियों की मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान न देने के विरोध में उत्तराखंड परिवहन महासंघ 15 जून को बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेगा। आज महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें असहयोग आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार के मुखिया सहित मंत्रीगण तक परिवहन व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। मगर सरकार हमारी बातों को अनसुना कर वाहन स्वामियों के हित में कोई भी फैसला नहीं ले रही है। इसलिए समय की मांग है कि सरकार के विरुद्ध जब तक हमारी मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता। चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तय है। यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर वाहन स्वामियों एवं परिवहन व्यवसायियों के हित में शीघ्र कोई निर्णय लेना पड़ेगा। टीजीएमओ के उपाध्यक्ष जसपाल राणा ने कहा कि समस्त वाहन स्वामी एकजुट होकर सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय के संचालक विनोद भट्ट ने कहा कि शीघ्र ही सरकार के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। समस्त चालक परिचालकों को निर्देशित किया जाएगा कि अपने हक हकूक के लिए वह आगे आए और सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़े।
जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर नेगी ने कहा कि हम पूर्णतया महासंघ के साथ है महासंघ द्वारा वाहन स्वामियों के हित में निर्णय लिया जाएगा निर्णय का हम स्वागत करते हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जून को यात्रा बस स्टैंड में समस्त वाहन स्वामियों द्वारा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। ताकि सरकार परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं को समझें और उनके हित में उचित निर्णय ले सके।
बैठक में ऑटो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, गढ़वाल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, टीजीएमओ के संचालक बलवीर सिंह रौतेला, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हेमंत डंग, डीलक्स टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जयप्रकाश ठेकेदार, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, हरीश नौटियाल, गोपाल दत्त जुगराण, अवतार सिंह भगत, नवीन सेमवाल, प्यार सिंह गुनसोला, धनेश घड़ियाल, दलवीर कलूड़ा, मदन कोठारी, मनोज आर्य, मदन काला, बृजेश उनियाल, राकेश सेमवाल आदि उपस्थित थे।