स्थापना दिवस पर नपां मुनिकीरेती के सभासद हुए सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा व उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुंक तत्वावधान में ढालवाला ऋषिकेश स्थित आरएमआई ग्राउंड में एक दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक, रस्साकस्सी और बॉलीवाल की प्रतियोगिता विधिवत सम्पन्न कराई गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, समाज सेवी कमल सिंह राणा, मधु असवाल, रोशनी राणा, निर्मला उनियाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया, इसमें विजेता एरिना स्पोर्ट्स एकेडमी व उपविजेता कुंजापुरी क्लब रही।

रस्साकशी पुरूष वर्ग में 17 टीमों ने हिस्सा लिया, इसमें विजेता आरएसबी भानियावाला एवं उपविजेता द ब्याज ढालवाला रही।
रस्साकस्सी 8 टीमों में महिला वर्ग विजेता टीम एक भारत श्रेष्ठ भारत ऋषिकेश एवं उपविजेता स्टार क्लब रही ।
100 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शान, द्वितीय स्थान नितिन कंसवाल, तृतीय स्थान आर्यन ।
200 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर लेखवार, दीपश्री थपलियाल द्वितीय, रुद्राक्ष थपलियाल तृतीय ।
100 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन द्वितीय रघु दास, तृतीय दीपांशु सिंह
100 मीटर अंडर 15 बालिका वर्ग में अनुष्का चैहान प्रथम, स्नेहा द्वितीय, तानिया तृतीय रही ।
200 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम दिपांशु सिंह, द्वितीय अर्जुन महाजन, तृतीय राहुल ।
100 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक कुमार, द्वितीय विकास रावत, तृतीय अमन ।
200 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार, द्वितीय सुखदेव डवोला, तृतीय प्रभात पांडे ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, महामंत्री दिनेश पैन्यूली के द्वारा ट्रॉफी मेडल के साथ माल्यार्पण कर के सम्मानित किया गया। मौके पर पालिका के सभी 11 सभासदों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

मौके पर अरविंद नेगी, हॉकी गुरु डीपी रतूड़ी, राम कृष्ण पोखरियाल, सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, अंकित नैथानी, रोशन पंत, कुलभूषण द्विवेदी, शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, पूजा गुसाईं, कुलबीर सिंह, रंजीत सिंह भंडारी, अमित राणा, संजय न्यूली, दिलवीर रावत, प्रिंस गुप्ता, राहुल, पूनम चैहान, रजनी बिष्ट, पिंकी पयाल, वीरेंद्र नौटियाल, सुमित उनियाल, विशन मिंया, राजू थलवाल, राहुल लेखवार, भगवान सिंह भंडारी, अनुज गोड़ आदि मौजूद रहे।

एसबीएम पब्लिक स्कूल फाइनल मुकाबले में पहुंचा

 

ऋषिकेश।
रविवार से शुरु हुई दो दिवसीय अन्तर विद्यालयीं बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने किया। प्रतियोगिता में 36 टीमें (बालक/बालिकाऐं) प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि दो पूलों की ए टीम में 17 व पूल बी में 12 टीमें बां

103

टी गयी है। बालक वर्ग में 23 टीमें व बालिका वर्ग में 13 टीमें शामिल की गयीं है।
पहले दिन कुल आठ मैच खेले गये। बालक वर्ग में पूल ए की टीम एसबीएम पब्लिक स्कूल ने मदर मेरिकल को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह

बनाने में सफलता हासिल की। जबकि पूल बी में दून भवानी, भागीरथी, एसडीएम व डीएवी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। बालिका वर्ग में हिम ज्योति बी, डीएसबी, हिम ज्योति ए व डीएवी ने सेमीफाइनल के मुकाबले में प्रवेश किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील थपलियाल ने किया। निर्णायक मंडल में सुरेन्द्र गोनियाल, सुखदेव बड़ोनी, अशोक खंडुड़ी, दीपक रावत, सुमन पैन्यूली, संध्या राणा, ममता बगीयाल, माधुरी रमोला शामिल रहे। पहले दिन बालक वर्ग के 15 मैच व 11 मैच बालिका वर्ग के खेले गये। इस मौके पर एसएल भटट, डीपी रतूड़ी, डीएस गुसाईं, कुलवीर सिंह, मंगलानंद कुकरेती आदि मौजूद रहे।