भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज ऋषिकेश के श्यामपुर मंडल में आयोजित जनसभा के दौरान हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश व देश के विकास के लिए अभूतपूर्व विकास के कार्य किए हैं।
उन्होंने विधानसभा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश के विकास में तन मन से समर्पित प्रेमचंद अग्रवाल उन नेताओं में एक है जिनकी बेदाग छवि है इसी कारण वह जनता के लोकप्रिय है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का काम किया, उन्होंने ऋषिकेश से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बारे में कहा कि वह शुद्ध रूप से भूमाफिया है ऋषिकेश की जनता कभी नहीं चाहेगी कि ऋषिकेश में गुंडाराज आए, इसलिए प्रेमचंद अग्रवाल को जिताना आवश्यक है ताकि ऋषिकेश के जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया और साथ में कहा है कि इन योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश के हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारा है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि आज ऋषिकेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है, विद्युत बचिंग केबल का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक व्यक्ति उनके जीत के लिए अपनी आहुति दे रहे हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को भारी अंतर से जीतेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, पवन पांडे, कमला नेगी, भूपेंद्र रावत, रवि शर्मा, विमला नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, रमन रागढ, रोहित, मधु पोखरियाल, नीलम चमोली, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tag: Uttarakhand Elections
राहुल गांधी पर हमलावर हुई भाजपा, कहा-ढ़ोंग बंद करे कांग्रेस
राहुल गांधी के उत्तराखंड दौर में दिये वादों और दावों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि यदि मनमोहन की सरकार का कार्यकाल गोल्डेन पीरियड था तो जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर क्यों किया वो भी दो दो बार। पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सलाह देते हुए कहा कि कॉंग्रेस के घोषणापत्र को पहले उन्हे अपने राज्यों में लागू करवाना चाहिए।
सुरेश जोशी ने राहुल गांधी के आज के दौरे को उत्तराखंड की जनता को भरमाने वाला बताया। उन्होने सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ हिन्दू और हिन्दुत्व पर सवाल खड़ा करने वाले राहुल माँ गंगा में डुबकी लगाकर सुविधावादी हिन्दू बनने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ उनके ही नेता बंद कमरे में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा करते हैं। उन्होने कहा कि राहुल तो कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं क्यों नहीं वह अपनी राज्य सरकारों में सिलेन्डर के दाम 500 रुपए, 5 लाख रोजगार देने और अन्य तमाम अपने घोषणापत्र के वादे क्यों नहीं पूरा करवा देते हैं।
उन्होने राहुल के पीएम मोदी को राजा बताने वाले बयान पर जबाब देते हुए कहा कि राजशाही तो यूपीए सरकार में थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री भी दस जनपथ के सामने खड़े रहते थे, राजा राजकुमार तो कांग्रेस में पैदा होते हैं जहां गांधी उपनाम राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की गारंटी होता है। उन्होने मनमोहन सिंह के कार्यकाल को गोल्डेन बताने वाली टिप्पणी पर व्यंग करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल तो स्वर्णिम था लेकिन सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस के नेताओं के लिए और जिसकी रेटिंग 2014 के चुनावों में भारत की महान जनता दे चुकी है।
ऋषिकेश में भाजपा को झटका, कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली
पूर्व सभासदों समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। इस दौरान कांग्रेस का दामन थामने वालों का फूल माला से स्वागत किया गया।
गुरुवार को देर शाम रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण के समर्थन में कांग्रेस में आए हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने आरोप लगाया कि विधायक ने ऋषिकेश में बढ़ रही जनसमस्याओं के हल के लिए कुछ नहीं किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने भी विचार रखे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सरदार गुरविंदर सिंह गुर्री, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, चेतन चौहान, गौरव कौशिक, पूर्व सभासद रजनीश सेठी, पूर्व सभासद बृजपाल राणा, पूर्व सभासद रामकुमार सिंगर, पुष्पा पुंडीर, भाजपा नेता नरेंद्र पंवार, पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश मेहरा आदि शामिल रहे।
कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र में हर वर्ग के लिए घोषणा की
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हो गया है। चार धाम चार काम के संकल्प पर आधारित कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लॉन्च किया। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, गैस के दाम 500 से कम करने तथा एक साल के भीतर 57 हजार सरकारी पद भरने की बातें कही गई हैं। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने वर्चुअली जनसभा को संबोधित भी किया।
कांग्रेस के चार धाम चार काम के संकल्पों में चार वादों को सबसे ऊपर रखा गया है। कांग्रेस का वादा है कांग्रेस सरकार में 4 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। गैस सिलेंडर नहीं होगा 500 रुपए के पार। 5 लाख परिवारों को सालाना मिलेंगे 40 हजार रुपए और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे हर घर हर द्वार।
कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र के 18 वादे
-सरकार बनने के पहले वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जाएगी।
-पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को मिलेंगे 5 लाख के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड।
-सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57000 खाली पद है जिनको पहले साल में भरा जाएगा।
-राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
-पुलिस विभाग में खाली पदों को तत्काल भरा जाएगा जिसमें 40ः महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
-अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
-प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी।
-शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी साथ ही प्रत्येक सहित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
-राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पर दिया जाएगा।
-खनिज उत्खनन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मान्यता और सम्मान प्राप्त होगा, अवैध खनन को बंद किया जाएगा 2017 की नीति को और अधिक बेहतर बना कर हम राजस्व में वृद्धि करेंगे।
-3पी मॉडल पर काम होंगे, प्रोड्यूस प्रोसेस और पार्टनर पर आधारित होंगे, ग्राम उधमिता पार्कों के माध्यम से सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, राज्य के 15 ब्लॉकों को संघ अंकल परियों के रूप में विकसित किया जाएगा नए फल नए बाजार की नीति को अपनाया जाएगा।
-राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।
-चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिससे कि गन्ना भुगतान समय से किया जा सकेंगे।
-किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमा लगाए गए हुए मुकदमे वापस होंगे।
-अगले 5 वर्षों में निर्यात को तीन गुणा तक बढ़ाने का लक्ष्य के साथ राज्य के दोनों प्रमुख हवाई अड्डों में निर्यातकों की सुविधा के लिए कार्गाे टर्मिनल विकसित किया जाएगा, सिंगल विंडो सिस्टम से उसका रिव्यू किया जाएगा तथा इससे और प्रभावी बनाया जाएगा।
-साहित्य और रंगमंच विधाओं के प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड साहित्य अकादमी फ़िल्म अकादमी और उत्तराखंड रंग कला अकादमी की स्थापना किया जाएगी।
-मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा सभी वृद्धजनों को पेंशन दी जाएगी।
-बद्री गाय का निरीक्षण कर दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, और गाय गंगा योजना फिर से शुरू कर आवारा पशुओं के लिए बाड़ो का निर्माण किया जाएगा।
कर्नल विजय रावत ने केन्द्र सरकार के कार्यो को बताया बेहतर
दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के भाई और हाल में ही भाजपा में शामिल सेवानिर्वित कर्नल विजय रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में आए हैं। उन्होने बताया कि वह लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से समाज में कार्य करने में अक्षम रहे लेकिन अब रजीनीति के माध्यम से प्रदेशवासियों और देश की सेवा के लिए वह तत्पर हैं।
इस अवसर पर कर्नल रावत ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्धारा भारतीय सेना के सम्मान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए है। चाहे दशकों से लंबित वन रैंक वन पेशंन का लाभ पूर्व सैनिकों को दिलाने की बात हो, चाहे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए नए-नए साजो सामान मुहैया कराने की बात हो जिसमें आधुनिक तकनीक के साथ-साथ राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान सेना को सुर्पुद कराया। मोदी ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानो की जरूरत को समझा और उन्हे आधुनिकतम साझो-सामान से लैस किया। उन्होने कहा कि एक समय ऐसा था, सेना के अधिकारियों को सीमा पर तत्काल दुश्मन का जबाब देने के लिए भी दिल्ली की और देखना पड़ता था, लेकिन अब उन्हे मुंह तोड़ जबाब देने का पूरा अधिकार मिला हुआ है। मोदी ने सेना में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हुए स्थायी कमीशन के साथ महिलाओ की भर्ती बढाई गई।
उन्होने कहा कि हमारा प्रदेश दो-दो सीमावर्ती देशो से लगा हुआ है। ऐसे में अपनी सीमाओं की मजबूती के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। देश में शहीदों को सही सम्मान देने का काम भी कारगिल युद्ध के समय से ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने शुरू किया। इस मौके पर उन्होने प्रदेश के पूर्व सैनिको व सैनिक परिवारों व उत्तराखण्ड की जनता से विनम्र आग्रह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिको व देश की रक्षा के लिए जो कार्य किये हैं वह हमारे देश का मान सम्मान बढाने वाले है। इसलिए समय की मांग है कि प्रदेश को विकास, सुरक्षा और समृद्धि देने के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतदान से जिताना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी, बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, राजीव तलवार, अजीत नेगी, हरीश चमोली समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हरदा ने माफी के बाद ही दी कांग्रेस में हरक सिंह को एंट्री
हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री हो चुकी है लेकिन यह एंट्री ऐसे ही नहीं हुई है। हरक सिंह रावत ने बकायदा माफीनामा लिखकर दिया है। हरक सिंह ने जनता से क्षमा याचना भी की और यह भी कहा कि हरीश रावत सरकार के आसपास भी बीजेपी की सरकार नहीं रही। आप भी पढ़े क्या कहा हरक सिंह रावत ने।
भाजपा नेताओं ने 2014 लोकसभा चुनावों में जनता से बहुत बड़े-2 वायदे कर “अच्छे दिनों” के सपने दिखाए। जनता से भाजपा ने वायदे किए थे कि महंगाई कम होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, विदेशों से काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15-15 लाख देंगे आदि। हमें व उत्तराखण्ड की महान जनता को भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार बनने पर ये तमाम किए गए वायदों के साथ “पहाड़ों की जवानी व पहाड़ों का पानी” बर्बाद न होने देने का वायदा भी इन वायदों की इस सूची में जोड़ दिया। इन वायदों से मुझे उम्मीद जगी कि उत्तराखण्ड में पलायन की समस्या, बेरोजगारी व शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी भी दूर करने में केंद्र सरकार से विशेष सहायता मिलेगी।
भाजपा नेताओं ने 2016 में भी मुझे भरोसा दिलाया कि उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनने पर तमाम समस्याओं को सुलझाने में केंद्र सरकार से विशेष सहायता मिलेगी। यही वायदे दोबारा 2017 के विधानसभा चुनावों में भी दोहराए गए। 2017 चुनावों में भाजपा सरकार बनने पर मैं इन वायदों को पूरा करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से बार-२ आग्रह करता रहा जिसे हर बार यह कहकर टालते रहे कि विचार-विमर्श चल रहा है। सरकार का कार्यकाल समाप्त होने पर भी ये तमाम वायदे पूरे नहीं हुए और ये वायदे सिर्फ “जुमले” साबित हुए। भाजपा के मुख्यमंत्री बदलने से उम्मीद जगती थी जो कुछ समय में धूमिल हो जाती गई। सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के समय भी मैंने बार-२ भाजपा नेताओं को आगाह किया कि चुनावी वायदों को पूरा करो लेकिन जब कोई सकरात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो अंततः मैंने भाजपा को छोड़ने का फैसला ले लिया।
आज मैं जब पूर्व की घटनाओं का अवलोकन कर रहा हूँ और भाजपा व पूर्व कांग्रेस सरकार का तुलनात्मक अध्ययन कर रहा हूँ तो इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उत्तराखण्ड की समस्याओं को सुझाव उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास में कांग्रेस की सरकारों का बेहतरीन योगदान रहा है। पूर्व की इन घटनाओं के अवलोकन से ऐसा महसूस होता है कि कांग्रेस छोड़ने का फ़ैसला मेरे राजनैतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल थी जिसके लिए मैं कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं व नेताओं तथा उत्तराखण्ड की महान जनता से क्षमायाचना करता हूँ।
उत्तराखण्ड के विकास में हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार के आगे भाजपा सरकार दूर-२ तक भी कहीं मुकाबला नहीं कर पाई। जनता से झूठे वायदे कर ठगने वाली व लोकतंत्र को अपमानित करने वाली भाजपा ने आगामी चुनावों में वोट मांगने का नैतिक अधिकार भी खो दिया है। आज मुझे अहसास हुआ कि उत्तराखण्ड का तभी भला होगा जब उत्तराखण्ड में पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बनेगी। इसीलिए मैं कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से प्रयास करूँगा ताकि जो सपने उत्तराखण्ड बनाने वाले आंदोलनकारियों ने देखे थे वो पूरा हो सकें। 2016 में भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अस्थिर कर अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों दुरुपयोग किया और लोकतंत्रात्मक तरीकों को तार-2 कर दिया था।
नामांकन तैयारियों को ऋषिकेश तहसील ने दिया अंतिम रुप
विधान सभा चुनाव 2022 के तहत 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसी क्रम में ऋषिकेश तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। जहां सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश तहसील में चुनाव 2022 के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परंतु उन्हें एक प्रति हार्ड कॉपी के रूप में जमा करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी को अपने नामांकन पत्र की तीन कॉपी जमा करनी होगी जिस में आए हुए के ब्योरे के साथ अपराधिक रिकॉर्ड भी जमा करना होगा।
प्रत्याशी सहित 3 लोग ही नामांकन पत्र कक्ष में करेंगे प्रवेश
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने यह भी बताया कि नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी और उसके 2 समर्थक ही कक्ष में उपस्थित रहेंगे। नामांकन कक्ष से 100 गज की दूरी पर लोगों को रोकने के लिए बनाई गई है वैरी कैटिंग
ऋषिकेश तहसील में बनाए गए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान निगरानी के लिए कॉस्को सीसीटीवी कैमरे के साथ डिजिटल लैपिंग किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। कोविड-19 का पालन कराए जाने के लिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग ,करवाये जाने के साथ दस्ताने भी दिए जाएंगे।
धामी की इनस्विंग व हरीश की गुगली से बैकफ़ुट पर विस्फोटक बल्लेबाज
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा से 6 साल के लिए बर्खास्त होने के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक यही चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन हरक सिंह रावत की कांग्रेस में शामिल होने की राह इतनी आसान नजर नहीं आती। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को कह दिया है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराना कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना जैसा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को कह दिया है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराना कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना जैसा होगा।
हरीश रावत ने कहा है कि हरक सिंह रावत लोकतंत्र के हत्यारे हैं। जो एक चलती हुई सरकार को गिरा कर 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे। आज जब भाजपा में उनकी प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल रही है तो वह कांग्रेस में आना चाहते हैं। हरीश रावत ने सीधे शब्दों में कांग्रेस आलाकमान से कहा है कि अगर हरक सिंह रावत को कांग्रेस में लिया जाता है तो पार्टी को इसका प्रदेश और देश के कई राज्यों में नुकसान होगा। ऐसे में हरीश रावत के नाराज रहने के चलते हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री इतनी आसान नहीं है।
11 जिलों की 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान
समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 11 जिलों की 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाई है। इस बार सपा बदले हुए तेवरों के साथ मैदान में है। नई हवा है, नई सपा है के नारे के साथ पार्टी इस विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही है।
इस कड़ी में रविवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इनमें उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से चयन सिंह, गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा, बदरीनाथ से वीरेंद्र कैरूनी, थरोली से किशोर कुमार, कर्णप्रयाग से गजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से विपिन बडोनी, पौड़ी से राजेंद्र प्रसाद, श्रीनगर से सुभाष नेगी, चौबट्टाखाल से जय प्रकाश टम्टा, लैंसडौन से संदीप रावत को टिकट दिया गया है। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से मनोज प्रसाद, डीडीहाट से सुरेंद्र सिंह गुरुंग, पिथौरागढ़ से रमेश सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट से गोपाल दास खुमति को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
बागेश्वर जिले के कपकोट से हरी राम शास्त्री, बागेश्वर से लक्ष्मी देवी, अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से गणेश कांडपाल, सल्ट से मुकेंद्र बंगारी, रानीखेत से सुनीता रिखाड़ी, सोमेश्वर से बलवंत आर्य, अल्मोड़ा से अर्जुन सिंह भाकुनी व जागेश्वर से रमेश सनवाल को टिकट दिया गया है। चम्पावत जिले की लोहाघाट सीट से मो. हारून, नैनीताल जिले की हल्द्वानी सीट से सोएब अहमद, ऊधमसिंह नगर की कालाढूंगी सीट से राजेंद्र कुमार वालिया, काशीपुर से सरदार बलजिंदर सिंह, बाजपुर से मनीषा, हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा सीट से राजा त्यागी, देहरादून जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट से मो नासिर व कैंट विधानसभा सीट से डा राकेश पाठक को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के घर विधायकों का जमावड़ा
उत्तराखंड में सर्दी सितम ढहा रही है। धूप निकलने के बाद भी लोग ठिठुर रहे हैं, लेकिन सियासत यहाँ गर्म है। सियासत की ये गर्मी दिखाई दी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के डिफेंस कॉलोनी आवास पर। जहां भाजपा के करीब 9 विधायक उनसे मिलने पहुंचे थे। ये वो विधायक थे जो आजकल चर्चाओं में है।
जिनमें टिहरी से भाजपा के सीटिंग विधायक धन सिंह नेगी, पौड़ी से मुकेश कोली, लैंसडाउन से दलीप सिंह रावत, प्रताप नगर से विजय सिंह पवार, नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा, रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी शामिल रहे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करने वाले अधिकतर विधायक ऐसे हैं कि जिनके टिकट काटे जाने को लेकर संगठन में चर्चाएं जोर शोर से चल रही है।
आपको बता दें कि कल शनिवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होनी है। जिसमें उम्मीदवारों के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। जिला पदाधिकारियों के फीडबैक को लेकर भी इस में चर्चा की जाएगी। ऐसे में यह कहा जाये कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलकर यह सभी विधायक अपने कटते हुए टिकट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।