ब्रह्मपुरी राम तपस्थली आश्रम में अपने निजी उत्तराखंड दोरे से लौटती हुई एक दिवसीय प्रवास के लिए पहुंची साध्वी उमा भारती का संत समाज स्वागत किया। ऋषि कुमारों के स्वास्तिक मंत्रों के साथ उमा भारती ने संत समाज के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राम जन्मभूमि आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले साध्वी उमा भारती ने उत्तराखंड प्रवास के दोरान भारतवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। ब्रह्मपुरी में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर महंत महावीर दास महाराज, महंत सुरेश दास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री, आशीष कुकरेती, युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक अजय उनियाल, महंत चक्रपाणि दास, योगी दीपक दास, प्रमोद दास, सुदर्शनाचार्या, राम चैबे, अभिषेक शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।