कैबिनेट मंत्री से मिले परिवहन व्यवसायी, आर्थिक पेैकेज देने की लगाई गुहार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर परिवहन व्यवसायियों को राहत देने की मांग की। इस पर मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें आश्वास्त किया कि जल्द ही इस संदर्भ में आर्थिक पैकेज की घोषणा होने वाली है।

मुलाकात के दौरान परिवहन व्यवसायियों ने वाहनों की समर्पण अवधि बढ़ाने, आर्थिक मदद देने, इंश्योरेंस व परमिट की अवधि बढ़ाने सहित कई मांगें रखीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जल्द ही परिवहन व्यवसायियों के लिए राहत पैकेज घोषित किया जाने वाला है। इससे सभी परिवहन व्यवासियों को लाभ होगा। अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्यवाही जल्द की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय, यातायत पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, टीजीएमओसी के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, संचालक मेघ सिंह चैहान, रोटेशन यात्रा प्रभारी मदन कोठारी आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने बीते दिन पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय से जुड़े कई संगठनों द्वारा निकाली गई। पदयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने और सरकार द्वारा उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की कोविड-19 की वजह से पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं ऐसे में मजबूरी में हमें अपनी मांगों को लेकर ऋषिकेश,हरिद्वार से देहरादून तक पैदल यात्रा करनी पड़ी। उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हमारी सभी मांगों को जायज बताया है और तत्काल कार्यवाही की के निर्देश दिए हैं। हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तराखंड परिवहन संघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने पदयात्रा में सहयोग के लिए रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी, डोईवाला ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव चैधरी, टोयोटा मोटर्स के शांतनु वशिष्ठ का धन्यवाद किया है। पदयात्रा और वार्ता के सफल होने पर यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला और महंत विनय सारस्वत ने संपूर्ण प्रदेश से आए हुए सभी परिवहन व्यवसायियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

बैठक में परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और यात्रा पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला द्वारा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी एस मान, दून वैली के अध्यक्ष कृष्णा पंत, कमांडर यूनियन के बलवीर नेगी, आशुतोष शर्मा बंटी, महासचिव आदेश सैनी, टूर ऑपरेटर से नवीन मोहन,ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी, अभिषेक अहलूवालिया, गिरीश भाटिया, संजय शर्मा, विजय शुक्ला, चंद्रकांत शर्मा, नवीन मोहन,मेघ सिंह चैहान, मदन कोठारी, बलवीर सिंह रौतेला, भगवान सिंह राणा, प्रीतम चैहान, वीर सिंह पवार, हरीश नौटियाल, दाताराम रतूड़ी, करण सिंह पवार, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, यतेंद्र बिजल्वाण, राहुल सेमवाल, मोहित नेगी, बीएस, सुरेश जुयाल, ओम प्रकाश मैठाणी, विनोद भट्ट, शिवा जोशी, प्यार सिंह गुनसोला, रकम पोखरियाल, नवीन भट्ट आदि का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया है।

पर्यटन मंत्री से परिवहन महासंघ ने की चारधाम शुरू करवाने की मांग


उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष से चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हो रहा है। इसके चलते परिवहन व्यवसायी परेशान हैं। प्रदेश में अधिकांश कारोबार पर्यटन व चारधाम यात्रा पर ही आधारित है। ऐसे में परिवहन व्यवसायी भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। अगर जल्द ही चारधाम यात्रा का संचालन नहीं हुआ, तो समस्त परिवहन एवं पर्यटन व्यवसाय भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने दो वर्ष का टैक्स माफ करने, वाहनों की आयु सीमा दो वर्ष बढ़ाने, चारधाम यात्रा का संचालन करवाने आदि की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग आदि शामिल रहे।

परिवहन संस्थाओं ने डीजल दामों में वृद्धि करने पर जताया रोष

डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से परिवहन व्यवसायियों, परिवहन संस्थाओं में अत्यधिक रोष है। परिवहन व्यवसाय पहले ही क्रोना काल से अत्यधिक नुकसान में चल रहा है और उस पर अब डीजल की मार से परिवहन व्यवसायियों की कमर ही टूट चुकी है, उत्तराखंड का मुख्य व्यवसाय परिवहन है।

यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ ऋषिकेश के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि ऋषिकेश की परिवहन संस्थाओं में डीजल डीजल में अत्यधिक वृद्धि अत्यधिक रोष व्याप्त है। जिसके लिए परिवहन महासंघ में आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाए जाने सुनिश्चित की गई है। मई माह से उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का प्रारंभ होना है जिसमें की देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं पिछला 1 वर्ष 2020 में श्रद्धालु नहीं पहुंचे।

अब 2021 की चार धाम यात्रा पर डीजल की वृद्धि का असर पड़ना निश्चित है जिसका प्रभाव उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों, के साथ-साथ उत्तराखंड के होटल व्यवसायियों छोटे कामगारों के साथ-साथ उत्तराखंड में आने वाले समस्त तीर्थ यात्रियों पर पड़ेगा हमारी उत्तराखंड सरकार से मांग है जब तक डीजल के दामों में गिरावट नहीं आ जाती है। तब तक उत्तराखंड सरकार डीजल पेट्रोल पर वेट को कम करने का कष्ट करें।