ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के एक कमीशन एजेंट के दफ्तर से 1.77 लाख रूपए की नगदी चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। जानकारी के अनुसार, गंगानगर निवासी पुनीत त्यागी पुत्र शिवनाथ त्यागी का पुष्कर मंदिर रोड पर पुनीत कुमार एंड कंपनी के नाम से दफ्तर है। वह कमीशन एजेंट का काम करता है।
शनिवार की दोपहर करीब एक बजे दफ्तर में काम करने वाला युवक कृष्णा चौहान निवासी काले की ढाल का फोन आया। उसने फोन पर जानकारी दी कि वह एक लाख 77 हजार रुपये एकत्र करके लाया है। पुनीत त्यागी ने फोन पर अपने कर्मचारी को बताया कि वह दफ्तर में नहीं है। बात करने के दौरान ही कर्मचारी का फोन बंद हो गया। करीब एक घंटे के बाद कर्मचारी का फोन दोबारा आया। उसने बताया कि मोबाइल खराब हो गया था इसलिए पूरी बात नहीं हो पाई थी। अब वह मोबाइल को सही कराने आ गया है।
कृष्णा नामक कर्मचारी ने पुनीत से कहा कि उसे फोन ठीक करवाना है, लिहाजा उसे 150 रुपये की जरूरत है। इस पर पुनीत ने कहा कि जो रुपये वह एकत्र करके लाया है, उसी में से रुपये निकालकर फोन ठीक करवा लें। इसके बाद दोबारा फोन कट गया। करीब दस मिनट बाद कृष्णा का फिर फोन आया कि एक लाख 77 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। आननफानन में पुनीत ने नकदी चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बस अड्डा चिंतामणि मैठानी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सामने की दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में अपराह्न करीब एक बजे संदिग्ध युवक पुनीत त्यागी के दफ्तर में घुसने की कोशिश करता हुआ दिखा है। इसके बाद वह फोन कान पर लगाकर आगे चला जाता है। इसके दो मिनट बाद संदिग्ध व्यक्ति दोबारा आता है और दफ्तर का दरवाजा खोल अंदर प्रवेश कर जाता है। निकलते समय उसके हाथ में नीले रंग का बैग दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।