उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गीता धामी ने बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि कंचन गुनसोला समाज सेवी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, उत्तराचंल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि गीता धामी का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके पश्चात इला पंत के डांस ग्रुप नृत्यांगन की टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर माधुरी दानु, तीसरे स्थान पर रश्मि कुकरेती रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता धामी ने कहा कि प्रेस क्लब के इस आयोजन के लिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे आ रही है। चाहे वे राजनैतिक दृष्टीकोण हो या फिर समाजिक दृष्टिकोण में अपनी भूमिका निभाने में आज आगे है। वे घर के साथ बाहर के काम को बखूबी निभा रही है। बाहर भी पूरी तरह से जिम्मेदारी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें अपनी संस्कृति को भी कायम रखने में अपनी पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी तीज विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
तीज क्वीन में प्रथम स्थान पर वंदना अग्रवाल, दूसरे स्थान पर माधुरी दानु, तीसरे स्थान पर रश्मि कुकरेती, फर्स्ट रनरअप सुधा बडत्थवाल, सेकेंड रनर अप दीपशिखा वर्मा रही। कार्यक्रम में वंदना अग्रवाल ने ‘गोरी है कलियां दिलादे मुझे हरी-हरी चुडियां’, दूसरे स्थान पर रही माधुरी दानु ने ‘थलकी बाजार’ पर डांस कर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मं़त्री मीना नेगी व अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका रूपा सोनी, अर्चना वर्षा माटा व साधना शर्मा ने निभाई।
इस दौरान महिला पत्रकारों समेत प्रेस क्लब सदस्यों की पत्नियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इस इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, दया शंकर पाण्डे समेत कई लोग मौजूद रहे।
Tag: Teej Festival
तीज महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
गोर्खाली महिला हरतालिका तीज कमेटी ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। तीज महोत्सव में गोर्खाली समाज की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रायवाला में महोत्सव का शुभारंभ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्तरुप से किया। उन्होंने कहा कि हरतालिका तीज महोत्सव हर वर्ष गोर्खाली समाज की महिलायें धूमधाम से मनाती हैं। इससे आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें एक-दूसरे के त्योहारों और परम्पराओं का ज्ञान होता है। तीज कमेटी की अध्यक्ष अलका क्षेत्री ने कहा कि गोर्खाली समाज में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाएं इसमें व्रत रखकर परिवार की ख़ुशहाली की कामना करती हैं। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल पिवाल, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष टीका बहादुर, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान खांड गांव शंकर घनै, प्रधान हरिपुर गीतांजलि जखमोला, दुर्गा देवी शर्मा, कोषाध्यक्ष यशोदा शर्मा, भवानी शर्मा, देवकी सुवेदी, मंजू क्षेत्री, सपना ठकुरी, अंशुल त्यागी, कृष्णा रमोला, अंजना चौहान, अनुपमा थापा, दीपा चमोली, मनोज जखमोला, संजय पोखरियाल, किशन थापा, जितेन्द्र त्यागी, धीरज थापा, संगीता थापा, बिना बंगवाल, दीपा चमोली, कमलेश भंडारी, लक्ष्मी गुरूंग, सुभाष भट्ट, डॉ. पदम प्रसाद शुवेदी, स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास महाराज आदि मौजूद रहे।
तीज महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। महोत्सव में तीज क्वीन का खिताब विनीता शर्मा ने जीता। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल ने दीप जलाकर किया।
कुसुम कंडवाल ने कहा कि आजकल महिला आयोग में छोटी-छोटी बच्चियों से दुष्कर्म, भागने जैसी शिकायतें काफी आ रही है। खासकर जब से सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा हो रहा है, तब से यह घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में माता-पिता को अपनी बच्चियों पर ध्यान देना चाहिए। सोशल मीडिया का प्रयोग जितना ही लाभदायक है, उतना ही हानिकारक भी है। इसलिए माता-पिता को जागरूक होना चाहिए।
शशि प्रभा अग्रवाल ने कहा कि तीज के दिन ही देवी पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए कठोर तप किया था। तभी से इस पर्व की परंपरा चली आ रही है।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। नृत्य में नीति भटनागर ने प्रथम, कोमल अरोड़ा ने द्वितीय, मेहंदी में कल्पना ने प्रथम, शालिनी रौतेला ने द्वितीय, हेयर स्टाइल में राखी गर्ग ने प्रथम, माधवी पांथरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद तीज क्वीन का खिताब विनीता शर्मा को मिला।
मौके पर इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला की अध्यक्ष मोनिका गर्ग, सेक्रेटरी मीनाक्षी भंडारी, दीपिका तायल, रितु, रेचल राय, राधा जैन, सीनू शर्मा, सुरभि जैन, लक्ष्मी दीक्षित, शिवानी गुप्ता, राखी गर्ग, नीति भटनागर, रीना शर्मा, शालिनी रौतेला, रितु अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, माला, मनु, प्रीति, रीना शर्मा, राधा चौहान, प्रीति, सुजाता टुटेजा, अंजलि अरोड़ा, कनक, शालिनी रौतेला, राखी गर्ग आदि उपस्थित रहे।