मुखबिर की सूचना पर मंगलौर पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। इनके पास से सात तमंचे और तमंचा बनाने का सामान भी बरामद किया गया है।
14 मार्च दिन बुधवार को हरिद्वार जिले की मंगलोर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोपालपुर में स्थित एक मकान में अवैध रूप से तमंचों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी, तो मौके पर मौजूद तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने तीनों को दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस को फैक्ट्री से सात तमंचे और तमंचा बनाने का काफी सामान भी बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम काला निवासी ग्राम रेती थाना भवन शामली वसीम निवासी कैराना और इशाक निवासी राजू पुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस आरोपियों इसकी जड़ तक जाने के लिये लगातर पूछताछ कर रही है।