देहरादून जिले के सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र को एसएसपी देहरादून ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे अब थाना प्रेमनगर के विधौली चौकी का प्रभार संभालेंगे।
देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कई पुलिसकर्मियों को इन दिनों इधर उधर किया। इसी के साथ उन्होंने सेलाकुई थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार को विधौली चौकी का प्रभार सौंपा है। इस दौरान नई जिम्मेदारी मिलने पर विकेंद्र कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था को कायम बनाए रखना की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ अपराधिक गतिविधियों प अंकुश लगाया जाएगा। बताया की आमजन को लेकर काम किया जाएगा।
वे इससे पहले पौड़ी और टिहरी के मुनिकीरेती में तैनात रहे चुके हैं। कैलास गेट चौकी प्रभारी के तौर पर उनका कार्य बेहतर रहा। साथ ही वे लोगों के साथ सामंजस्य बनाने काबिल है।