एबीपीवी ऋषिकेश नगर इकाई के प्रवीण रावत अध्यक्ष और अनिरूद्ध शर्मा को मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित पीएसके इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में एबीवीपी के विभाग प्रमुख अमित गांधी ने सर्वसम्मति से ऋषिकेश नगर इकाई की घोषणा की। नगर उपाध्यक्ष आदित्य पंवार, अंश, रचित अग्रवाल, नगर सह मंत्री सुनील वर्मा, ज्योत्सना काला, प्रीति रावत, अभिषेक वाल्मीकि, नगर सोशल मीडिया प्रमुख तपेश मंडल, नगर सेवा कार्य प्रमुख आनंद यादव, नगर प्रमुख आनंद पासवान, नगर संस्कृत आयाम प्रमुख आकाश जुयाल, नगर संस्कृत आयाम सह प्रमुख अमित नौटियाल, नगर आंदोलन प्रमुख आकाश निहाल तथा नगर एसएफडी प्रमुख आशीष कश्यप बने हैं। साथ ही वीरभद्र नगर इकाई के अध्यक्ष मोहित बहुखंडी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान, मंत्री शुभम गौड़, सह मंत्री अंकुर अग्रवाल और एसएफडी इकाई प्रमुख पद पर अक्षय कांत भट्ट की घोषणा की गई।