नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम छोड़ा

ऋषिकेश।
गुरुवार को चारधाम यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम परिसर में ही स्थित एक अन्य कार्यक्रम का रुख किया। कार्यक्रम में हंस फांउडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज भी अतिथि रहे। अचानक बढ़ी भीड़ के कारण हंस फांउडेशन के संस्थापकों के निजी सुरक्षा गार्डों ने विधानसभा अध्यक्ष को कार्यक्रम में जाने से रोक दिया, जिससे विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गए। वह कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया जिससे स्थिति काफी हद तक गड़बड़ा गई।
हंस फांउडेशन के स्थानीय प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि सीमित स्थान होने और भीड़ बढ़ने से कार्यक्रम स्थल पर उहापोह की स्थिति बन गई थी। माता मंगला और भोले महाराज के सुरक्षा गार्ड दिल्ली से आए थे। सभवत: वह विधानसभा अध्यक्ष को पहचानते नहीं थे। भूलवश: गार्ड से गलती हो गई, जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया है। वहीं, प्रशिक्षु आईपीएस व कोतवाली प्रभारी निहारिका भट्ट का कहना है कि उक्त कार्यक्रम की उन्हें कोई सूचना नहीं थी। अचानक सीएम के रुख करने से दूसरे कार्यक्रम का पता नहीं चल पाया। वरना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते।