ऑटो-विक्रम की हड़ताल से लोग बेहाल

नए परमिट जारी करने के विरोध में ऑटो-विक्रम वालों की हड़ताल

ऋषिकेश।
परिवहन विभाग की ओर से ऋषिकेश सेंटर और डोईवाला सेंटर के तहत ऑटो और विक्रम के नए परमिट जारी किए जा रहे हैं। बुधवार को देहरादून में इस संबंध में बैठक होनी है। बैठक में नए परमिट जारी होने के फैसले पर मुहर लगने का अंदेशा जताते हुए ऋषिकेश और डोईवाला के ऑटो-विक्रम संचालकों ने हड़ताल का ऐलान किया था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ऋषिकेश सेंटर के तहत शहर और देहात के रूटों पर विक्रम नहीं चले। वहीं शहर के अंदर बुकिंग पर चलने वाले ऑटो भी नहीं मिले। ऋषिकेश से रायवाला, डोईवाला, तपोवन और डोईवाला से छिद्दरवाला रूट पर करीब 16 सौ विक्रम और ऑटो संचालित होते हैं। इनमें रोजाना 30 से 35 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। मंगलवार को सभी रूटों पर विक्रम और ऑटो सेवाएं ठप रहीं। लोगों ने अपने निजी वाहनों या दूसरों से लिफ्ट लेकर सफर किया। कई बच्चे विक्रम नहीं चलने के कारण स्कूल नहीं जा सके, तो कई को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ी। स्कूली-कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स लिफ्ट लेते नजर आए। ऑटो-विक्रम यूनियन ऋषिकेश के अध्यक्ष संजय चौधरी और डोईवाला के अध्यक्ष प्रताप यादव ने कहा कि बुधवार सुबह से संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन शासन नए परमिट जारी करता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

108

रोडवेज की बसों ने दी राहत
ऑटो-विक्रम की हड़ताल के चलते परिवहन निगम ने ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच आधा दर्जन अतिरिक्त बसें चलाई। इससे श्यामपुर, आईडीपीएल, रायवाला आदि क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को राहत मिली। हालांकि सुबह और शाम के समय बसों में भारी भीड़ से लोगों को दिक्कत भी झेलनी पड़ी।

109

हड़ताल से मरीजों की फजीहत
इन दिनों ऋषिकेश सरकारी अस्पताल और एम्स में इलाज को मरीज की भीड़ पहुंच रही है। ज्यादातर मरीज और तीमारदार ऑटो-विक्रम से ही अस्पताल पहुंचते हैं। मंगलवार को हड़ताल के कारण मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। देहरादून या अन्य देहात क्षेत्रों में आने वाले लोग एम्स के लिए नटराज चौक से विक्रम पकड़ते हैं। मंगलवार को विक्रम नहीं मिलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोगों को मजबूरी में टैक्सी या कैब बुक करनी पड़ी।