भगतदा से मिले स्पीकर, विस सत्र के संचालन की कार्यवाही से कराया अवगत

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान राज्यपाल ने स्पीकर को विगत दिनों सम्पन हुए विधानसभा के मानसून सत्र को सफलतापूर्वक संचालन करने पर बधाई दी।

शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान राज्यपाल एवं विधान सभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। साथ ही स्पीकर ने विगत साढ़े 4 वर्षों में विधानसभा सत्र के सदन संचालन कार्यवाही से राज्यपाल को अवगत किया। उन्होंने जानकारी दी कि 25 से अधिक बार सदन में विधानसभा सदस्यों के द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय अंतराल में उत्तरीत किया गया हैं। जो कि उत्तराखंड विधान सभा के इतिहास में पहला अवसर है। वहीं उनके कार्यकाल में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से सदन बहुत कम बाधित होकर सुचारु एवं शांतिपूर्वक संचालित हुए है। जिस पर भगत दो ने संतोष व्यक्त करते हुए सफल सत्र संचालन को लेकर स्पीकर को बधाई दी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उनके कार्यकाल में अभी तक उत्तराखंड विधानसभा में की गयी विभिन्न गतिविधियों से भी भगत दा को अवगत कराया।

झुग्गीझोपड़ियों में स्पीकर ने भिजवाया सूखा राशन

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रभागा नदी के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ीवासियों को जिला प्रशासन व खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा सूखा राशन वितरित किया गया।

मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ताजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने से कई लोगों के सामने आजीविका का संकट भी पैदा हुआ है उन्होंने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भर बनकर फिर से अपने कामों में जुटना होगा।

ओएसडी ने कहा कि सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है साथ ही कोरोना काल में सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से सहायता की गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए हमें अभी भी सचेत एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं मास्क व सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करना जरूरी है।

मौके पर नायाब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान, खाद्य पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, जनसम्पर्क अधिकारी कौशल बिजल्वाण, लेखपाल सतीश जोशी, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, जतिन जाटव, राजेन्द्र पाल, आशुतोष शर्मा, सुमित सेठी आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ नागरिक दर्पण का स्पीकर अग्रवाल ने किया लोकार्पण

नगर के वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संगठन की द्विवार्षिक पत्रिका ‘वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ के 8 वें प्रकाशन का लोकार्पण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों को लेकर संगठन को विधायक निधि से 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जहां वरिष्ठ नागरिकों की चिंता करते हैं वही समाज में अनेक सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका का निर्माण कर रहे हैं। कहा कि भारत की संस्कृति में हमेशा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान रहा है उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष में कभी भी वृद्धाश्रम की परंपरा नहीं रही। कहा कि माता-पिता की सेवा करना भारत के नागरिक अपना पुण्य कर्तव्य समझते हैं। परंतु पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव में आज वृद्ध आश्रमों की संख्या बढ़ रही है जो चिंताजनक है।

कहा कि वरिष्ठों द्वारा जीवन में किए गए कार्यों के अनुभव का लाभ युवा पीढ़ी को लेना चाहिए ताकि वह एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान अनेक महानुभाव द्वारा सेवा के कार्य किए गए ऐसे कोरोना योद्धाओ का भी सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. दीपक कुमार, डॉ जगदीश जोशी, सरोज डिमरी, कंचन बंसल, नीरजा गोयल, नूपुर गोयल आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हरीश ढींगरा ने की एवं संचालन महासचिव एसपी अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ हिमांशु ऐरन, पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा एमसी त्रिवेदी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडे, डीडी तिवाडी, पीके जैन, सत्येंद्र शर्मा, बाबूराम अग्रवाल, अजय गर्ग, के.एस राणा, नरेश गर्ग, जयेंद्र रमोला, आईडी जोशी, आरपी डंगवाल आदि उपस्थित थे।

कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष ने किया रिटायर हो चुके शिक्षकों को सम्मानित

गुरु पूर्णिमा पर कैंप कार्यालय में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन की सार्थकता और ज्ञान प्राप्ति असंभव है।

स्पीकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। गुरु के बिना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। भारत में गुरु शिष्य परंपरा के अनेक उदाहरण है। इस दिन गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर दान देने की भी परंपरा है। इस दौरान पीजी कॉलेज ऋषिकेश के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी, डॉ. जेसी मिश्रा, डॉ. पीएस मकलोगा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. एनसी त्रिवेदी, जीएस बिष्ट, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, आईडी जोशी, डीडी तिवारी, रघुवंश कुमार, गोविंद बिष्ट, शकुंतला जोशी को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल भी मौजूद रहे।

स्पीकर ने अर्द्ध नगरीय पेयजल योजना कार्य का किया शुभारंभ

करीब 67.28 करोड़ की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय पेयजल योजना का कार्य आज शुरू हो गया है। योजना में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप और 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन भी बिछाई जायेगी। डेढ़ साल में योजना पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे बीस हजार से अधिक आबादी पानी के संकट से निजात मिलेगी।

टीएचडीसी के गेट नंबर एक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय पेयजल योजना के प्रथम चरण के कार्य का शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत जोन-1 में इंदिरानगर, नेहरूग्राम, प्रगति विहार, शैलविहार को रखा गया है। जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है। विस अध्यक्ष ने कहा कि योजना के माध्यम से हजारों लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। शहर के सभी जोन में 10 नलकूप के साथ उच्च जलाशयों का निर्माण एवं 100 किलोमीटर से अधिक पाइप लाइन बिछाई जानी है। योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि ऋषिकेश में हर क्षेत्र में चैमुखी विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा।

मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह, सहायक अभियंता एबीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता मनोज डबराल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद विपिन पंत, पार्षद शारदा सिंह, दशरथ दुबे, पार्षद सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, ऋषि राजपूत, जयेश राणा, अरुण बडोनी, सुमित पंवार, राजेंद्र बिष्ट, जयंत शर्मा, रवि थपलियाल, जगत सिंह नेगी, सुमित्रा थपलियाल, माया घले, जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

67.28 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश के पेरीअर्बन इलाकों में पेयजल आपूर्ति होगीः विस अध्यक्ष


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के संबंध में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज जल संस्थान के अधिकारियों के संग बैठक की। कहा कि 67.28 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना के माध्यम से ऋषिकेश के हजारों परिवार पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होंगे।

स्पीकर को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि 67.28 करोड रुपये की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना से देहात क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन-1 में इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, प्रगति विहार, शैल बिहार जोन-2 में मनसा देवी, गुर्जर प्लॉट जोन-3 में अमित ग्राम (पूर्व),अमित ग्राम (पश्चिम) 20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर जोन- 4 में मालवीय नगर एवं जोन- 5 में शिवाजी नगर क्षेत्र को रखा गया है।अधिकारियों द्वारा अवगत किया गया कि इस योजना के माध्यम से जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन जोन-2 में 1000 किलोलीटर का जलाशय, दो नलकूप एवं 24.09 किलोमीटर पाइपलाइन जोन-3 में 1000 किलोलीटर का जलाशय 12.98 किलोमीटर पाइपलाइन, 3 नलकूप जोन- 4 में 2100 किलोलीटर का जलाशय, 3 नलकूप, 37.11 किलोमीटर पाइप लाइन जोन-5 में 800 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 17.1 5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

बैठक के दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह, सहायक अभियंता एबीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता मनोज डबराल मौजूद थे।

आईडीएल में आक्सीजन प्लांट का जल्द होने जा रहा लोकार्पण

आईडीपीएल ऋषिकेश के डीजीएम गंगा प्रसाद अगरहरी ने आईडीपीएल में ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित कराये जाने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया साथ ही आईडीपीएल में जीवन रक्षक दवाइयों के उत्पादन को लेकर भी चर्चा वार्ता की।

स्पीकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तराखंड सहित संपूर्ण देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत हुई, ऐसे में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से आईडीपीएल के ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करने के लिए कवायद शुरू हुई और अब प्लांट की टेस्टिंग में सफलता के बाद जल्द ही इस ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया जाएगा।

कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश का औषधी निर्माण में महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसलिए यहां पर कुछ आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों का निर्माण भी प्रारंभ करने के लिए तैयारियां चल रही है जिससे स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।

इस अवसर पर आईडीपीएल के डीजीएम ने विधानसभा अध्यक्ष को आईडीपीएल के अंदर संचालित होने वाली अन्य गतिविधियों एवं जीवन रक्षक दवाइयों के उत्पादन से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट पुनर्जीवित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के इंचार्ज एसएस नेगी भी उपस्थित थे।

स्पीकर से मिला कोषागार कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल, रखी छह सूत्रीय मांगे

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोषागार संवर्ग उत्तराखंड राज्य विभाग अधीनस्थ लेखा संवर्ग अराजपत्रित सेवा नियमावली 2019 से पृथक किए जाने के संबंध में 6 सूत्रीय मांग प्रस्तुत की गई है।

उत्तराखंड कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री यतिन शाह के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि कोषागार संगठन द्वारा कोषागार कार्मिकों को राज्य सचिवालय के लेखा संवर्ग की भांति पैरेटी प्रदान किए की जाए। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उच्च न्यायालय ने भी निर्णय दिया है। इसके अलावा विभाग के कार्मिकों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ न मिलने पर 5 अन्य मांगों का भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

इस अवसर पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोषागार कर्मचारी संगठन के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। कहा कि उत्तराखंड कोषागार कर्मचारियों का विशेष महत्व है उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।

इस अवसर पर कोषागार देहरादून के जिला अध्यक्ष संदीप जोशी, उधम सिंह नगर कोषागार के जिला महामंत्री रवि थपलियाल, उप कोषागार ऋषिकेश के हिमांशु जैन आदि उपस्थित थे।

विधायक निधि से तीर्थनगरी में शुरू हुआ सेनिटाइजेशन अभियान

कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है उन क्षेत्रों में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज वीरभद्र के कृष्णा नगर कॉलोनी से सैनिटाइजेशन के कार्य का प्रारंभ किया। उन्होंने अपने विधायक निधि से ट्रैक्टर ट्राली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान को भेंट कर सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वीर भद्र मंडल के कृष्णा नगर कॉलोनी से सेनीटाइजर के छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है ऐसे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने विधायक निधि से गढ सेवा संस्थान को ट्रैक्टर, टैंक एवं सेनीटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है जिससे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, अरुण बडोनी, गोपाल सती, राजवीर रावत, भगवती प्रसाद रतूड़ी, दिनेश पायल, सुमित पवार, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, रमेश चंद शर्मा, तिलकराज, ताजेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।

कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों को स्पीकर से मिली आर्थिक मदद

कैंप कार्यालय पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के 1 लाख रुपए के चेक विभिन्न जरूरतमंदों को भेंट किये। मौके पर स्पीकर ने कहा कि आर्थिक सहायता एक समय की जरूरत को पूरा करने के लिए हो सकती है परंतु आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं को खड़े होने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है इसलिए मास्क, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी रखना अत्यंत आवश्यक है। विधानसभा के जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए गए आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज पाथंरी, सरस्वती गुप्ता, सुशील कुमार धीमान, अहिल्या देवी, लक्ष्मी जोशी, राजेश्वरी रावत आदि जरूरतमंदों को चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल आदि उपस्थित थे।