विधानसभा भर्तीयों की जॉच हेतु गठित तीन सदस्यीय समिति की हैं अपनी सीमाएंः करन माहरा

उत्तराखण्ड विधानसभा में जिस तरह सरकार की नाक के नीचे गुपचुप भर्तियां कर दी गयी उस पर प्रदेश कंाग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा तीन सदस्यीय समिति के गठन पर सवाल उठाए।

करन माहरा ने कहा कि जहॉ एक ओर हमारे पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा में लगभग 543 कर्मचारी है वहीं हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश की छोटी सी 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 560 से अधिक कर्मचारी कार्यरत होना अपने आप में नियुक्तियों में हुई बंदरबाट की ओर ईशारा करता हैं।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में राज्य गठन (वर्ष 2000) के उपरान्त विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि राजनेताओं एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विधानसभा में अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों की भर्तियां की गई हैं। इन आरोपों के मद्देनजर सरकार द्वारा विधानसभा में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों की जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

माहरा ने कहा कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच हेतु जिस तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है उसमें डी0के0 कोटिया, आई.ए.एस. (वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा पूर्व में लोक सेवा अभिकरण के अध्यक्ष), अवनेन्द्र सिंह नयाल, (वर्तमान में लोक सेवा आयोग के सदस्य), एवं सुरेन्द्र सिंह रावत (पूर्व सूचना आयुक्त) को सदस्य बनाया गया है। जबकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है जिसके किसी भी मामले की जांच का अधिकार केवल उच्च न्यायालय अथवा सर्वाेच्च न्यायालय में निहित होता है। ऐसे में सरकार के अधीन कार्य करने वाले लोक सेवकों द्वारा की जाने वाली जांच की निष्पक्षता संदेहास्पद है।

माहरा ने कहा कि राज्य विधानसभा द्वारा भर्तियों की जांच हेतु गठित समिति की जांच पूरी होने से पूर्व ही जांच से सम्बन्धित सूचनाओं का सार्वजनिक होना जांच समति की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।

माहरा ने कहा कि चूंकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है तथा इसके चलते कमेटी की जांच मे यह सुनिश्चित किया जाना नितांत आवश्यक है कि विधानसभा में हुई भर्तियों मे कानून का पालन होने के साथ-साथ नैतिकता का पालन किया गया है अथवा नहीं तथा इन भर्तियों की जांच जनहित में होनी चाहिए। साथ ही विधानसभा में हुई सभी प्रकार की भर्तियों की जांच वर्ष 2012 के उपरान्त नहीं अपितु वर्ष 2000 से की जानी चाहिए।

माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा भर्तियों की जांच हेतु समिति के गठन पर असंतोष व्यक्त करते हुए मांग करती है कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में कार्रवाई जाय।

दो युवकों के सकुशल घर वापसी पर स्पीकर ने की मुलाकात

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड मूल के ऋषिकेश के नागरिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हाल में ही सकुशल घर वापस लौटे खदरी ग्राम सभा के यूक्रेन में होटल व्यवसाय में कार्यरत दो युवकों देवेंद्र रावत एवं नीरज केंतुरा से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही दोनों युवकों के परिजनों को शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत एवं राज्य सरकार के समन्वय से यूक्रेन में फंसे 287 में से 160 छात्र सकुशल उत्तराखंड लौट चुके हैं, उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन्हें भी राज्य सरकार जल्द ही घर वापस लाने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों युवकों से यूक्रेन के हालातों की जानकारी ली एवं युवकों ने भी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष से साझा की। इधर दोनों युवकों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने युवकों के परिजनों एवं यूक्रेन में अभी तक फंसे छात्रों के परिजनों द्वारा धैर्य एवं संयम रखने व सरकार का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर देवेंद्र रावत की माता पवित्रा देवी, नीरज कैंतुरा की माता सुधा कैंतुरा, पार्षद शिव कुमार गौतम, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रामरतन रतूड़ी, सुमित पंवार आदि उपस्थित थे।

पेयजल निगम अधिकारियों से हुई स्पीकर की बैठक, केएफडब्ल्यू प्रोजेक्ट पर हुआ मंथन

जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 462.93 करोड़ रुपये की लागत से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पंपिग स्टेशन एवं एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य भी होगा। जिसके प्रथम फेस के पांचवें पैकेज में लगभग 132 करोड रुपए की लागत से कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे जिसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही।

बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इस सीवर योजना के निर्माण कार्यों को लेकर चल रही कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना की प्रथम चरण के पैकेज नंबर के अंतर्गत 132 करोड़ रूपए की लागत से सर्वहारा नगर, वीरभद्र मार्ग सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, बापू ग्राम, शिवाजीनगर, मीरा नगर, गंगा विहार सोमेश्वर मंदिर मार्ग एवं सुभाष नगर क्षेत्र में 56 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के साथ ही आस्था पथ एवं आवास विकास में दो पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के बाद शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के सम्बंध में वे कई बार अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियान्वयन संबंधी कार्रवाई करते रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि 462.93 करोड़ रुपये की लागत से सीवर योजना के निर्माण कार्यों के धरातल पर उतरने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका लाभ ऋषिकेश की शहरी एवं ग्रामीण जनता को मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को योजना से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाहियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अग्रवाल ने इस योजना के अंतर्गत त्रिवेणी कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, भैरव कॉलोनी को भी जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

पेयजल निगम के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि केएफडब्ल्यू योजना के अंतर्गत पहले चरण में ऋषिकेश नगर के समस्त वार्ड एवं खदरी खड़कमाफ, गुमानीवाला, श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही आस्था पथ व आवास विकास में एक-एक सीवरेज पंपिग स्टेशन तथा खदरी खड़कमाफ ग्रामीण क्षेत्र में 2-0 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है। इसके तहत लगभग सवा लाख से अधिक जनसंख्या को सीवर योजना से लाभान्वित किया जायेगा एवं यह परियोजना आने वाले 30 सालों को ध्यान में रख कर बनायी गयी है।

इस अवसर पर पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक आरके सिंह, परियोजना अभियंता रविंद्र सिंह, परियोजना अभियंता धर्मेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।

स्पीकर ने कोतवाल संग की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां व अन्य वारदातें काफी बढ़ गई है। इसके अलावा नशा तस्करी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। कहा कि नशा प्रवृत्ति बढ़ाने वाले लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक क्षेत्र में पहुंचते हैं। जिससे जाम जैसी समस्या बनती है। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। आस्थापथ व अन्य सुनसान जगहों पर असामाजिक तत्वों की अश्लील हरकतों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का नियमित सत्यापन किया जाए, जिन स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होने की संभावना है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित कार्रवाई की जाए। शहर कोतवाल रवि सैनी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस गश्त करती है। लेकिन अब गश्त को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अन्य निर्देशों पर भी सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्पीकर ने लोक कलाकारों को दी प्रोत्साहन राशि, बोले संस्कृति का प्रचार प्रसार में अहम भूमिका

ग्राम पंचायत चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में लोक कलाकारों के साथ आयोजित एक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक कलाएं संपूर्ण देश में प्रसिद्ध है। उन्होंने लोक कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोक कलाकारों को एक लाख और युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को एक लाख रुपये कुल दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
चक जोगीवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की संस्कृति संपूर्ण देश मे और विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा है कि संस्कृति को आगे बढ़ाने का श्रेय यहां के लोक कलाकारों को है।
स्पीकर ने कहा कि लोक कलाकारों द्वारा जिस प्रकार विभिन्न अवसर पर अपनी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जाता है वह अनुकरणीय है उन्होंने ईगास पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर किए गए कार्यक्रम को लेकर भी स्थानीय लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
स्पीकर ने विधानसभा अध्यक्ष चक जोगीवाला में आयोजित ईगास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सांस्कृतिक कलाकारों को एक लाख रुपये जबकि कार्यक्रम आयोजन समिति को एक लाख रुपये विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से कुल दो लाख देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, रविंद्र राणा, प्रधान चमन पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, भगवान सिंह महर, कमलदीप कौर, अमर खत्री, उत्तरा कलूडा, चमन पोखरियाल, महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुशीला देवी, सुनीता जेटुड़ी, युवक मंगल दल के प्रमोद रावत, जगमोहन सिंह, विजय जुगरान, विजय बिष्ट, अरुण बडोनी, राजेंद्र पांडे, विजेंद्र मोघा, राजवीर रावत आदि उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों को दीपावली पर स्पीकर ने दिए आर्थिक सहायता के चेक


स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के घर दीपावली के शुभ पर्व पर रोशन हो इसको देखते हुए क्षेत्र के 85 जरूरतमंद एवं निस्सहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

स्पीकर ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति समाज के मुख्यधारा से जुड़ा रहे। उन्होंने आह्वान भी किया कि सक्षम व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार से त्योहारों के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने देवी लक्ष्मी से सभी के सुख समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद लव काम्बोज, विकास तेवतिया, सुमित पंवार, जयंत किशोर शर्मा, राजेश दिवाकर, सोवन सिंह कैंतूरा, हरीश पंत, सोनू प्रभाकर, चेतन चौहान, राज कुमार पुंडीर आदि उपस्थित थे।

रायवाला के प्रतीत नगर में स्पीकर ने लगाया जनता मिलन कार्यक्रम


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा प्रतीत नगर में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की जन उपयोगी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।

रायवाला के हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया साथ ही क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने चित परिचित अंदाज में जनता के बीच पहुंचकर बुजुर्गों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार संघर्षशील है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं व महिलाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। कहा की प्रतीत नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण, बिजली, पेयजल, सहित अन्य विकास कार्यों को प्रमुखता से किया गया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे उसके लिए वे संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया और अब प्रधानमंत्री मोदी इसे संवार रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल में ऋषिकेश क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। अभी भी जो काम बचे हैं, उन्हें पूर्ण कराने को वे प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में हर घर में नल से जल पहुंचाने का उनका संकल्प है।

कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना हमारे पहाड़ों में रहने वाली घस्यारी बहनों के सिर के बोझ को कम करने का काम करेगी। योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 2/किलो के दर से चारा उपलब्ध कराया जाएगा। ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना’ बहुपयोगी योजना है। इसके लागू होते ही पहाड़ की महिलाओं को पशुचारे की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्हें जान का जोखिम कम रहेगा और उनका श्रम व समय भी बचेगा।

इस अवसर पर प्रतीत नगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ग्राम सभा प्रतीत नगर में अभी तक 65 लाख रुपए की विधायक निधि से सड़क निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सहित कई अन्य विकास कार्य कराए गए हैं वहीं विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से करोड़ों की लागत से हुए कार्यों से प्रतीत नगर क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे आगे हैं।

इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी एवं स्थानीय निवासी राजेश जुगलान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से रायवाला क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई एवं बाढ़ सुरक्षा के लगभग 49 करोड़ के कार्य पूर्ण हो चुके है। लगभग 16 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य वर्तमान में प्रक्रिया में है।

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दीपावली, ईगास पर्व एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, उप प्रधान अंजना चौहान, प्रधान सागर गिरी, प्रधान अनिल कुमार, प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा, चंद्रकांता बेलवाल, बबीता रावत, ज्योति जुगलान, कृष्णा जोशी, मधु पेटवाल, अनीता देवी, दुलारी देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी गुरुंग, सतपाल सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान द्वारा किया गया।

स्पीकर ने पशुलोक में आंतरिक निर्माण के लिए दी 12 लाख की विधायक निधि

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पशु लोक विस्थापित क्षेत्र में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल  ने पशुलोक क्षेत्र के आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की जबकि क्षेत्र में 20 स्ट्रीट लाइट भी विभिन्न चौराहों पर लगाई जाएगी ।

      कहा कि पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्ग, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था आदि के तमाम कार्य संचालित किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

      उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य गतिमान है जिसका श्रेय उन्होंने स्थानीय जनता को दिया। कहा कि विगत साढ़े 4 वर्षों से जिस गति में विकास के कार्य हुए हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व है। कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के हित को सर्वोपरि रखा है और उन्हीं हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

      जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विकास अनवरत चलने वाली सतत प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के तहत ऋषिकेश में विकास हो रहा है कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं को विधानसभा में हो रहा विकास दिखाई नहीं दे रहा है।चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में अनेक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं ।

         उन्होंने कहा है कि जो लोग क्षेत्रवाद, जातिवाद के आधार पर वोट की राजनीति करते हैं उन्हें क्षेत्र में हुए विकास के बारे में भी जो कार्य हुए हैं उसे देखना चाहिए। जबकि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र भी शहर की तर्ज पर विकसित हो रहे हैं इसके लिए श्री अग्रवाल ने विकास के कार्यों में सहयोग देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

        इस अवसर पर अनेक लोगों ने अपनी समस्याओं से भी श्री अग्रवाल को अवगत कराया जिसका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया l 

        इस अवसर पर विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल जी के प्रयासों से ही पशुलोक विस्थापित गाँवों को राजस्व ग्राम  घोषित किया गया। सरकार द्वारा प्रदत सुविधाएं को गांवों को दिलाये जाने का श्रेय भी विधानसभा अध्यक्ष  को ही जाता है।

        कार्यक्रम में विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल, शूरवीर सिंह नेगी, सच्चिदानंद भटट्, कुशाल सिंह राणा, बलबीर सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, भगवती नौटियाल, जगदंबा रतूड़ी, सुंदरलाल बिजलवान, नरेंद्र राणा, सुरेंद्र पवार, अनीता रावत, सुनीता नौटियाल, अनीता देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय पाल ने किया ।

प्रतीत नगर में जन समस्याओं के निस्तारण को लगा शिविर, स्पीकर ने सुनी समस्यायें

प्रतीत नगर ग्राम पंचायत भवन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों की समस्या से संबंधित 140 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से संबंधित विभागों द्वारा 77 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया वहीं 63 शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया। शिविर में पेंशन योजनाओं से संबंधित 10 आवेदन पत्रों को निस्तारित किया गया, 20 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण किया गया जिसमें मौके पर 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। 11 दिव्यांग लाभार्थियों के यूडीआईडी कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया, राशन कार्ड संबंधी 30 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।शिविर में 55 परिवार रजिस्टर की नकल संबंधी कार्य हए जिसमें 48 परिवार रजिस्टर जारी की गई।
शिविर के दौरान समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, लीड बैंक अधिकारी देहरादून एवं बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए गए।
शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया।यहां पर आए लोगों को सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। परिसर में स्थापित विभागीय स्टॉलों से ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का लाभ उठाया तथा प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज प्राप्त किये।
बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके, इसके लिए विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे, इसके लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया है। इससे सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के प्रति समर्पित रहे और जिम्मेदारी से कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा की सरकार का उद्देश्य अच्छी कार्यप्रणाली के साथ जनता को बेहतर सेवा देना है ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके।
बहुदेशीय शिविर में परियोजना निदेशक डीपीआरओ विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी विकासनगर परितोष कुमार, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता सिंह, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य रीना रागड, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान सोवन सिंह कैंतूरा, प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार, प्रधान गोहरी माफी रोहित नौटियाल, प्रधान चमन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा जोशी, ज्योति जुगलान, बॉबी रागड, वीना डंगवाल, वेद ग्वाडी, कुंवर सिंह नेगी, रमन रागड, सतपाल सैनी, राजेश जुगलान आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बहुउददेशीय शिविर के दौरान 140 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मौके पर 77 शिकायतों का निस्तारण किया गया।वहीं 63 शिकायतों के निस्तारण के लिए 15 दिन का समय विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
बहुउददेशीय शिविर के दौरान 140 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मौके पर 77 शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं 63 शिकायतों के निस्तारण के लिए 15 दिन का समय विभागीय अधिकारियों को दिया गया।

हरितालिका तीज में पहुंचे स्पीकर को गोर्खाली समाज ने किया सम्मानित


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहब नगर स्थित हिमालय देवी मंदिर के परिसर में गोरखाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हिमालय देवी मंदिर को अपनी विधायक निधि से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली 65 महिलाओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो-दो हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

तीज महोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा अपनी लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं गोरखाली सुधार सभा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को गोरखाली टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। महोत्सव के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नेपाली भाषा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर हरितालिका तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं भगवान शिव और माता पार्वती से सभी की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की भारत वर्ष उत्सवों का देश है और यहां सभी पर्वों को पूरी श्रद्धा और ऊर्जा के साथ मनाया जाता है। तीज का त्यौहार महिलाओं के आस्था व विश्वास का पर्व है। हरितालिका तीज संपूर्ण भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदू समाज में मनाए जाने वाला महिलाओं का एक पवित्र धार्मिक सौभाग्यशाली पर्व है। अपने पति तथा परिवार के सौभाग्य एवं सुख शांति हेतु हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व हमारी संस्कृति की झलक को दिखाता है।

इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष बुध बहादुर गुरुंग, मंदिर के अध्यक्ष दिल बहादुर खत्री, पूर्व मंदिर अध्यक्ष युद्ध बहादुर भंडारी, सम्भु गुरुंग, तीज कमेटी के अध्यक्ष संगीता गुरुंग, उपाध्यक्ष आरती थापा, आशा पुन, अनिल भंडारी, के के थापा, धीरज थापा, संतोषी शर्मा, गीता भंडारी, अंबिका सजवान, कृष्णा रमोला, अनीता प्रधान, समा पवार, अनीता राणा, रीना रांगड, स्नेह लता भंडारी, प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, विमला नैथानी आदि उपस्थित थे।