लायंस क्लब डिवाइन ने जरूरतमंद युवती की शादी को उपलब्ध कराएं आवश्यक सामान

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक जरूरतमंद युवती की शादी हेतु तथा एक छात्रा की एडमिशन फीस हेतु सहायता की गई। क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर द्वारा बताया गया कि आज के दौर में निर्धन व्यक्ति को अपने बच्चों की शादी विवाह करना खासा मुश्किल भरा है, शादी विवाह आदि आने पर तों व्यक्ति के लिये व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मिश्र ने बताया कि गत दिनों एक महिला ने अपनी बिटिया की शादी हेतु लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन से कुछ सहायता मांगी। जिसके क्रम में क्लब द्वारा बिटिया को नगद धनराशि के अलावा एक पाजेब, दो साड़ी तथा कुछ क्रॉकरी कां सामान भी प्रदान किया।

तथा एक अन्य छात्रा की क्लब द्वारा वार्षिक एडमिशन फीस, स्कूल बेग सहित जरूरतमंद का सामान भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगमीत सिंह, जगदीश पनेसर, विशाल संगर, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने चार युवतियों की शादी में की मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुए चार युवतियों की शादी में मदद की। क्लब की मदद से चारों युवतियों के विवाह में अब परिवारों को बहुत सहयोग होगा।

क्लब अध्यक्ष लायन रजत भोला व संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब के सदस्यों को ऋषिकेश निवासी चार जरूरतमंद युवतियों की शादी की सूचना मिली। जिस पर उनकी शादी में मदद करने का मन बनाया।

रजत भोला व ललित मोहन मिश्र मिश्र ने बताया कि मदद केइसी क्रम में क्लब की ओर से चारों युवतियों को नगद धनराशि, चांदी की पायजेब, सुटकेश, कपड़े, गर्म वस्त्र, बर्तन आदि का सहयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्बारा इस वर्ष अभि तक 20से भी ज्यादा युवतियों के विवाह में सहयोग कर चुका है। बताया कि क्लब का उद्देश्य किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इसी दिशा में क्लब कार्यरत भी है।

इस मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष रजत भोला, महेश किंगर, घनश्याम डंग, आशु डंग, विकास ग्रोवर, विशाल संगर व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता जोशी आदि मौजूद रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रोपे पौधे

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर वन विभाग के सहयोग से औषधीय व फलदार पौधे रोपे।

दून रोड स्थित वन बीट में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि क्लब हर वर्ष हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण करता रहा है इस वर्ष भी क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त रुप से वन बीट में औषधीय एवं फलदार पोधों को रोपित किया।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष देश में लाखों की संख्या में किसी ना किसी वजह से पेड़ काटे जाते हैं किंतु उस अनुपात में वृक्ष लगाए नहीं जाते क्लब सावन के माह में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करता है जिससे कि पेड़ों का अनुपात बढ़ाने में अपना भी गिलहरी रूपी योगदान रहे, औषधीय फलदार वृक्ष रोकने का मूल उद्देश्य आयुर्वेद में औषधीय वृक्षों का उपयोग, फलदार वृक्ष जंगली जानवरों को भोजन के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव मोहित गनेड़ीवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम ढंग, महेश किंगर, कार्यक्रम संयोजक विकी पनेसर, अमित सूरी, दिनेश अरोड़ा, कृष्णा कालरा, शिवम अग्रवाल, वन दरोगा धनी पाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

महिला के उपचार के लिए लायंस क्लब डिवाइन ने की आर्थिक मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने आज आग से झुलसी महिला की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब के सदस्यों ने महिला के उपचार को 5100 रूपए की आर्थिक मदद की है। बता दें कि क्लब की ओर से समय-दर-समय निर्धन लोगों की मदद की जाती है।

क्लब अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह और संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत दिनों अपने घर पर कार्य करते हुए एक महिला जल गई जिन का इलाज एम्स में चल रहा है किंतु इलाज के दौरान समय अधिक लगने के कारण दोनों पति व पत्नी का रोजगार चला गया है जिस के कारण इनके घर में दूध राशन पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा उक्त महिला को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे कि इलाज के दौरान घर में रह रहे बच्चे व महिला को राशन की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि धनराशि क्लब के सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई है।

इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, किशोर मेहता ,पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर पूर्व अध्यक्ष आशु ढंग आदि उपस्थित रहे।

गढ़ सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों में बांटे मास्ट, सेनिटाइजर और औषधि किट


कोविड महामारी के अवसर पर जरूरतमंदों को औषधि उपलब्ध कराने में गढ़ सेवा संस्थान अहम भूमिका निभा रहा है। संस्थान की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह औषधि किट वितरित की जा रही है, इससे संक्रमित लोगों को काफी मदद मिल पा रही है।

गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने बताया कि संस्था की ओर से ऋषिकेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के सुरक्षा का भी ध्यान रखना है।

कहा कि गढ़ सेवा संस्थान इस कठिन दौर में प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि जरूरतमंद लोगों को औषधि की कीट भी दी जा रही है जिससे लोगों को कुछ राहत अवश्य मिल सलेगी।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव रविंद्र राणा ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। ऐसे समय में स्वयं की जागरूकता के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि इस कोरोना काल के संक्रमण से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा लोक संस्कृति के क्षेत्र के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर ताजेंद्र सिंह नेगी, अरुण बडोनी, सुमित पवार, भगवती रतूड़ी, मनोज ध्यानी आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय न्यूरो थेरेपी व स्वास्थ्य जांच शिविर का आज समापन हो गया। समापन दिवस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लक्ष्मण झूला रोड स्थित कबीर चैरा में आयोजित शिविर में मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी 14 बीघा आदि जगहों से 110 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनकी निशुल्क न्यूरो थेरेपी और रक्त जांच की गई।

दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कबीर चैरा आश्रम के महंत कपिल मुनि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नीरजा गोयल ऐसे लोगो के लिए उदाहरण है जो सम्पन्न होने के बाद भी दरियादिल नहीं होते। नीरजा से ऐसे लोगो को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सक की टीम को बिना दवाई उपचार करने पर बधाई दी। कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जिसे नीरजा ट्रस्ट बखूबी निभा रहा है। उन्होंने नीरजा गोयल को सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

महंत कपिल मुनि ने कहा कि जरूरत मंद लोगों के लिए समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाने चाहिए। जिससे निर्धन वर्ग को लाभ मिलता है, साथ ही मानव सेवा करने का मौका भी मिलता है।

ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का यह पहला आयोजन था। उन्होंने इसकी सफलता को देखते हुए पुनः स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की घोषणा की। मौके ओर उन्होंने निराश्रित गौवंश के लिए भी काम करने की बात भी कही।

न्यूरो थैरेपिस्ट देवेंद्र आहुजा ने लोगो को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मौके पर मोटापे, गैस की दिक्कत, माइग्रेन की दिक्कत, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द आदि की थेरेपी की गई। उन्होंने थेरेपी कराने पहुंचे लाभार्थियों को मांसाहार का उपयोग खाने में ना करने की भी सलाह दी।

डॉक्टर सुनील थपलियाल के संचालन में आयोजित शिविर में ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, वरुण जैन, डीपी रतूड़ी, रवि जैन, स्पर्श गंगा अभियान की सदस्य सरोज डिमरी, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, भाजपा नेता कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, भूपेंद्र राणा, बीना जोशी, गीता मित्तल, बलराम शाह, मनोज गुप्ता, शाकुंतला व्यास, हरीश आनंद, संतोष व्यास, कमल चतुर्वेदी, सुभाष, आशु, ध्रुव, दिवाकर मिश्रा, भावना सिंधी, अन्नू आदि मौजूद रहे।