प्रधानमंत्री के ऋषिकेश दौरे से पूर्व आप ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। रविवार को आदमी पार्टी के जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पार्टी के बुद्वि जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने जनसभा के माध्यम से भारी भीड़ जुटाकर टिकट के लिए अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तूत की।
रविवार की शाम श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित राणा फार्म हाऊस में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीन कुमार ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। विकास की बात उठाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को सिर्फ लूटा है। वर्ष 2017 में प्रदेश की सत्ता पर प्रंचड बहुमत के साथ सत्तासीन हुई भाजपा ने जनता से जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया। कहा कि अगर उत्तराखंड में विकास चाहिए तो अरविंद केजरीवाल की तरह ईमानदार व्यक्ति कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चुनना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि ऊर्जा प्रदेश में ही लोगों को देश के विभिन्न राज्यों से महंगी बिजली की कीमत चुकानी पढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं। प्रवीन कुमार ने कहा कि राज्य के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का रोड़ मैप तैयार है। आप की सरकार बनते ही प्रदेश में प्रत्येक परिवार को रोजगार दिया जायेगा। तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त सरकार देगी। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर भी दिल्ली की तर्ज पर ऐतिहासिक कदम उठाये जायेगें। सभा के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने धन्यवाद भाषण देकर कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुऐ कहा कि 2022 में ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी का ही विधायक बनेगा। इस दौरान पार्टी जोन प्रभारी सुनील लोहिया, चुनाव संचालन कमेटी के सचिव ओ पी मिश्रा, जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई ,महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दिनेश कुलियाल, धनपाल रावत, कुलदीप राणा, चंद्रमोहन भट्ट, संजय पोखरियाल, सुनील सेमवाल, लालमणि रतूड़ी, अजय रावत, जगदीश कोहली, सुनील कुमार, उषा बूढ़ाकोटी, रजनी कश्यप, कंचन, राखी ध्यानी, आशा सिंह, संयोगिता, मनमोहन नेगी, विक्रांत भारद्वाज, हिमांशु नेगी, देवराज नेगी, नीरज कश्यप, प्रवीन असवाल, गुरुप्रीत सिंह, जय प्रकाश भट्ट, उत्तम सिंह पंवार, नवीन कुमार, संजय सिलस्वाल, नरेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, अरविंद जोशी, मोहन असवाल, पुरोषत्तम, सुषमा राणा, उषा उनियाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Tag: Shyampur Rishikesh
स्वयं सहायता समूह का गठन कर पहाड़ी भुली नाम रखा
ऋषिकेश श्यामपुर की न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के समूहों का गठन किया गया।
ग्राम सभा खदरी के प्रगतिपुरम के राणा कांपलेक्स में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डोईवाला ब्लॉक की सीनियर सीआरपी आशा नेगी कविता देवी, दिव्यनती थपलियाल (एरिया कोऑर्डिनेटर) के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीना चौहान (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद चौहान के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सीनियर सीआरपी आशा नेगी के द्वारा स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न कार्यों के बारे में संक्षिप्त में बताया गया। उसके तत्पश्चात स्वयं सहायता समूह का गठन संयुक्त रूप व सबकी सहमति से किया गया। गठन का नाम ’पहाड़ी भुली’ रखा गया। ग्राम संगठन में कुल 9 स्वयं सहायता समूह बनाए गए।
उसके बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई और पद चुने गए, जिसमें अध्यक्ष पद ईशा कलूड़ा चौहान, उपाध्यक्ष मनजीत पटवाल, सचिव अभिलाषा ज़ख्मोला, कोषाध्यक्ष संगीता देवी उपसचिव सावित्री देवी, पुस्तक संचालक पुष्पा देवी को चुना गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि आप लोग अपने पद पर खड़े जरूर उतरेंगे और संगठन के लिए बेहतर कार्य करेंगे।
ग्राम संगठन की अध्यक्ष ईशा कलूड़ा चौहान ने कहा जिस विश्वास के साथ हमें पदाधिकारीयों के द्वारा चयनित किया गया, हम क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत जोड़ने का प्रयास करेंगे है रोजगार का साधन उपलब्ध कराने का प्रयास भी करेंगे।
बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, वार्ड मेंबर लक्ष्मण राणा राजेंद्र चौहान, विनोद चौहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, अनूप रावत, आशा नेगी (सीनियर सीआरपी) कविता देवी, दिव्यनती थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी का ग्रामीणों ने किया घेराव
जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड का घेराव किया। अपनी मांगों को स्पष्ट शब्दों में रखते हुए इस पर जल्द ही कार्रवाई की मांग भी की।
जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बिजली का बिल बिना मीटर चेक किए दिया जा रहा था जो कई गुना अधिक है, अभी तक इसका निस्तारण नहीं किया गया। रजिस्ट्री की जमीन पर 1400 रूपए का होम कनेक्शन होता है, उसके लिए लोगों से छह से सात हजार रूपए तक वसूल किए गए। रसीद कटवाने के छह माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। बताया कि क्षेत्र में कई विद्युत पोल खराब है, इसे लिखित में अवगत कराया गया है, मगर निस्तारण नहीं हो रहा आदि मांगों को लेकर जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि जल्द ही इन बिंदुओं पर कार्रवाई की जाए।
घेराव करने वालों में रामरतन रतूड़ी, हरिकृष्ण नौटियाल, दयाल सिंह सजवाण, राहुल, सतपाल सिंह, विरेंद्र प्रसाद लिस्याल, शीशलपाल सिंह, पुष्पा देवी, रेशमा देवी, सुनील चंदोला, हेमंत, रोशन सिंह आदि उपस्थित रहे।