विस अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात, निर्माण कार्यो का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग

ऋषिकेश में विकास कार्यों की घोषणा को लेकर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग उठाई है।
मंगलवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वहां पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर घोषणा भी हो चुकी है। इसलिये ओवर ब्रिज का शासनादेश शीघ्र जारी किया जाए, ताकि कार्य को गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के आईडीपीएल क्षेत्र में कृष्णानगर कॉलोनी लंबे समय से बसी हुई है, इसलिए इस कॉलोनी को न उजाड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग भी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के सफल संचालन को लेकर भी चर्चा की।